1 बुधवॉर को रेलवे सुरक्षा बल और भारत स्काउट एवं गाइड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा शाखा द्वारा लोगों में रेलवे में हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उससे होने वाली परेशानियों के संबंध में जागरूकता लाने के लिए चार फाटक रेलवे क्रासिंग में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के दौरान रेलवे सेफ्टी रूल के नियमों के बारे में पंपलेट बांटे गए और लोगों में रेलवे नियमों को तोड़ने पर होने वाली दुर्घटनाओं और पकड़े जाने पर कानून कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वही दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक मितेश सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन पर अचानक कार्यवाई की गई और नो पार्किंग जोन में खड़े चार वाहनों और बन्द बैरियर के नीचे से निकलते हुए एक वाहन को जप्त कर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। 2 अंतिम संस्कार को लेकर बुधवार को शहर के वार्ड 9 मोहरली में जमकर विवाद हुआ। हालात यह बने की मौके पर पुलिस को पहुंच कर विवाद सुलझाना पड़ा। दरअसल मोहरली में मंगलवार को 90 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई थी। परिवार और ग्रामीण मृतिका को दफनाने करीब बने वर्षाे पुराने मोक्षधाम में पहुंचे थे। लेकिन यहां राजेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा दफन करने नहीं दिया जा रहा था। उसका कहना था वह जगह मोक्षधाम की नहीं है उस पर हमारा कब्जा है। इसी को लेकर ग्रामीण और अतिक्रमणकारी के बीच जमकर विवाद हुआ। रू पार्षद शीला कुमरे की वाईट भी है। रू ग्रामीणों की भी वाईट है 3 मौसम परिवर्तन के चलते इन दिनों बीमारी फैलने वाले कीटाणु सक्रिय हो गए है जो बीमारिया फैला रहे है। इसके कारण जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में वायरल ,डायरिया और सर्दी खांसी के मरीज पहुंच रहे हैं।आलम ये है कि मरीजो को बिस्तर भी नसीब नही हो रहे है। बुधवार को असप्ताल की ओपीडी 1700 के पार हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर दीपेंद्र सलामे ने बताया कि दूषित पानी और भोजन के सेवन के चलते बीमारिया बढ़ रही है।उन्होंने लोगो से खानपान में एहतियात बरतने की सलाह दी है। 4 कमलनाथ सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए सेस के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा ने विरोध प्रर्दशन किया. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथ ठेले पर बाइकर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सीएम कमलनाथ के नाम ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की दृष्टी से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों पर में की गई वृद्धि को पर बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा रैली निकालकर मोटरसाइकिल को ठेले पर रखकर प्रदर्शन किया गया. यह रैली अमित ठेंगे चौक से लेकर फुव्वारा चौक तक निकाली.