क्षेत्रीय
17-May-2023

भोपाल नगर निगम में पार्षदों को उनकी पार्षद निधि एकमुश्त नहीं मिल रही है उन्हें पार्षद निधि की राशि टुकड़ों में दी जा रही है । जिसे लेकर कांग्रेस पार्षद दल में भारी आक्रोश है इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता आसिफ जकी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल आईएसबीटी स्थित मुख्यालय जा पहुंचा । जहां वे नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और निगम कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन निगम अध्यक्ष और कमिश्नर दोनों ही कार्यालय में नहीं मिले और काफी देर तक इंतजार करने के बाद कांग्रेस पार्षद दल के नेताओं ने निगम कमिश्नर के गेट पर ही ज्ञापन को चस्पा कर दिया । और उनके गेट पर ही धरना दीया इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता आसिफ जकी ने कहा कि प्रत्येक पार्षद को 25 लाख रुपए की पार्षद निधि हर हमेशा से एकमुश्त दी जाती थी लेकिन अब कमिश्नर द्वारा यह राशि टुकड़ों में दी जा रही है । जब कि नगर निगम एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं कोई भिखारी नहीं ।


खबरें और भी हैं