1 परिवहन आयुक्त व्ही. मधुकुमार ने सभी परिवहन अधिकारियों को यात्री वाहन और मालयानों की चेकिंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रवासी मजदूरों के अवैध परिवहन एवं मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर अंकुश लग सकेगा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध परिवहन के लिये प्रदेश में किसी भी मालयान का रोकना निषेध किया गया था, परंतु कुछ मालयान चालकों/मालिकों द्वारा इस आदेश का दुरूपयोग कर एक राज्य से दूसरे राज्य के मध्य प्रवासी मजदूरों का अवैध परिवहन करने के साथ ही मजदूरों से किराया भी वसूल किया जा रहा है। 2 पांढुर्ना विधायक निलेश उइके ने बुधवार को मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम बड़गोनजोशी में स्थित वेयरहाउस में गेहूं ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया। .उन्होंने उपस्थित किसानों से बातचीत तो की ही, साथ ही केंद्र पर गेहूं खरीदी से संबंधित जानकारी अधिकारी से ली तथा कोरोनो वायरस से सावधानी के कारण अपने आसपास खड़े सभी लोगो को थोड़ी थोड़ी दूरी पर खड़े रहकर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमो का पालन करने की अपील की इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। 3 जिले में शराब की दुकानें खुली तो सुरा प्रेमियों द्वारा जबरदस्त तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। क्योकि साफ निर्देश थे कि पालन नही किया तो शराब नही मिलेगी। शराब के शौकीन लोगो में से कुछ ऐसे भी थे जो दिव्यांग थे और बिना चप्पल जुते पहने कतार में खड़े थे लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब लेने की उम्मीद से वह बिना हिले कतार में खड़ा रहा। बता दे कि जहा मानसरोवर काम्प्लेक्स के सामने की दुकान में 11 बजे से बिक्री शुरू हो गयो वही फवारा चौक की दुकान में 1 बजे डिस्टेंसिंग का गोला बनाकर तैयारी की गई। 4 जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा विधानसभा के सभी विधायकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शराब की दुकानों को बंद करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि शराब बिक्री के कारण भीड़ बढेगी, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा । 5 छिंदवाड़ा शहरी पुलिस कंट्रोल रूम में सेंट अलार्म सिस्टम लगाया गया है जिससे पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर शहर में बे वजह घूम रहे लोगों को सीसीटीवी के माध्यम से देखकर कंट्रोल रूम सही दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं यह सिस्टम शहर के मानसरोवर कांप्लेक्स सत्कार तिराहा ,गोल गंज ,पुराने बस स्टैंड, फव्वारा चौक ,इएलसी चौक में रेलवे स्टेशन में लगाए गए हैं ब्रके 7 बिल जमा करना है तो , निगम के पानी की टँकी जाने की जरूरत नही है, उसके लिए आपकी कांउन्टर पर लाइन नही लगाना। निगम के पानी का बिल जमा करने के काऊंटर 3rd लॉक डॉउन से बन्द ही है, बिल जमा करना है तो आन लाइन जमा किया जा सकता है। इसके लिए निगम के पेयजल विभाग ने बाकायदा ऑनलाइन बिल जमा करने का तरीका भी बताया है। अधिकरियों ने बताया कि इस बार लेट होने पर भी लेट फीस नही लगेगी लेकिन 17 मई तक काऊँटर नही खुलेंगे। 8 सांसद प्रतिनिधि ठाकुर दौलत सिंह ने कलेक्टर सौरभ सुमन से भेट की और उन्हे अवगत कराया कि सांसद कैलाश सोनी द्वारा 15 लाख की राशि छिंदवाड़ा को दी गई है जिसमे 1 वेंटिलेटर और 5 लाख जिला अस्पताल को मेडिकल उपकरणों के लिये दिये गये है इस राशि का उपयोग अभी तक जिला प्रशासन द्वारा नही किया गया है इस राशि से जल्द ही स्वीकृत उपकरण क्रय किये जाये जिससे जिले के लोगो को इसका लाभ मिल सके,।इस अवसर पर रेलवे जोनल सदस्य एवम अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर भी मौजुद रहे। 9 15 स्कुलो ने भले ही खुलेतौर पर किताबो को लेने का प्रेशर बनाने से इनकार कर दिया हो लेकिन उनके प्रेशर का असर लॉक डॉउन में दिखने लगा है, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को होंम डिलीवरी करने वाले दुकानदार के अकॉउंट में मनचाही राशि भुगतान करके किताबे मंगवानी पड़ रही है। पिछले दिनों किताबो में होंम डिलवरी के नाम पर कुछ निजी स्कूलों और बुकसेलरो ल खेल शुरू हो चुका है, भले ही लॉक डाऊन में किताबो से पढ़ाई न हो सके लेकिन किताब दुकानदारो ने घर पहुँच सेवा ले नाम पर प्रिंट रेटके ही किताबे भेजना शुरू कर दिया है। जबकि इन बिना पैक किताबो को न तो सेनेटरायीज किया जा सकता है और न ही बाहर रखा जा सकता है। 10 नरवाई नही जलाने के भले ही आदेश जारी हो चुके हो पर इनका पालन किसी प्रकार से नही हो रहा है। किसान अपने खेत की फसल काटने के बाद बची हुई नरवाई को जलाकर ही नष्ट कर रहा है । यह दृश्य छिन्दवाड़ा निगम छेत्र के अंतर्गत सोनपुर रोड का है जहाँ नरवाई जलाने के ट्रासफार्मर का भी ध्यान नही रखा गया। आग लगाने के बाद यहां किसी संभवित दुर्घटना की रोकथाम के लिए कोई मौजूद भी नही है। 11 ऐसा पहली बार हुआ होगा जब किसी अधिकारी ने सब्जी मंडी की व्यवस्था पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए होंगे। दरअसल मंगलवार को कृषि उपज मण्डी कुसमेली में निरीक्षण पर पहुचे एसडीएम अतुल सिंह ने हमाल प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान गुरैया सबजी मंडी की व्यवस्था पर खुद असंतोष जाहिर किया उंन्होने बताया कि शहर वासियों को सब्जियो की जरूरत पूरी करने के कारण वे ऐसी स्थिति में भी सब्जी मंडी खोलने के लिए मजबूर है । उंन्होने किसान हम्माल मित्रमंडल के प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा के द्वारा उठाये गए सवाल के जबाव में वह बात कही। गौरतलब है कि सब्जी मंडी की व्यवस्था मंडी सचिंव अशोक डेहरिया द्वारा देखी जा रही है जिसमे खुद एसडीएम द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। चर्चा के दौरान छिंदवाडा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष सहित हम्माल तुलावटी समिति के प्रतिनिधि सुनील डेहरिया भी मौजूद थे। 12 शहर कांग्रेस द्वारा आज एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर शराब दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । कांग्रेस का कहना है कि इस तरह तो कोरोनावायरस तेजी से फैलेगा। ब्रेक 13 पांढुर्ना नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित शंकर किराना का तहसीलदार मनोज चौरसिया द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। किराना दुकान में किराना सामग्री से अधिक मात्रा में गुटखा पाउच तंबाकू सुपारी सहित अन्य सामग्रियां के होने के कारण सील कर दिया गया। तहसीलदार द्वारा किराना व्यवसाई से जवाब मांगा गया । परंतु दुकान मालिक होम डिलीवरी के संबंध में संतोषप्रद उत्तर नहीं दे पाया जिस पर तहसीलदार मनोज चौरसिया ने पंचनामा बनाते हुए पटवारी सुनील उईके कोटवाल अरुण की उपस्थिति में दुकान को पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों के अगले आदेश तक दुकान सील कर दी। 14 जुन्नारदेव में: नगर के वार्ड नंबर 16 के अंतिम छोर पर स्थित पुलिया लग भग तीन चार वर्षों से छति ग्रस्त हैं । जिससे बारिश के दिनों में क्षेत्र वासियो को आवागमन के लिए भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। आज तक पुलिया के नव निर्माण के लिए कोई आवश्यक कार्यवाहि नहीं की गई lजिससे बारिश के दिनो में नगर के अनेकों वार्डों के रहवासियों का शहर से संपर्क टूट जाता है । *लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन स्कूल कालेज सहित कई शासकिय कार्यालयो में पहुचने के लिए लम्बे फेरे का सफर तय करना पड़ता है । 15 जुन्नारदेव एवं तामिया ब्लाक के 45 ग्रामों के 120 किसानों को उद्यानिकी फसलों के विकास एवं प्रबन्धन पर "डायल आउट कॉल" के माध्यम से उद्यानिकी फसल लगाने के महत्व को बताया गया । नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक सलिलजी झोकरकर द्वारा कॉल के दौरान बडी योजना एवं किसानों को प्रोसेसिंग एवं एग्रीगेशन की जानकारी दी गई । 16 डेनियलसन डिग्री कालेज से सम्बद्ध एन एस एस के स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ पक्षियों के लिए ग्रामीण अंचलों में विभिन्न स्थानों में पानी के जल पात्र या सकोरे बांधकर पक्षियों की प्यास बुझाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रमअधिकारी रविन्द्र नाफड़े ने बताया, कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार मराठे तथा जिला संगठन डॉ वाय के शर्मा एवम प्राचार्य प्रो श्रीमती स्मृति हाबिल के मार्गदर्शन में अभियान का शुभारंभ ग्राम साख , चंदन गांव, सोना पिपरी, कनहरगांव, कुंडालिया खुर्द में किया। 17 झांसी के निवासी महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी कर रहे थे उनमें से 13 मजदूर 5 दिन पहले नाशिक से चलकर मंगलवार को मध्य प्रदेश के सातनूर बॉर्डर पहुंचे। उंन्होने 350 किलोमीटर का सफर कभी ट्रक से तो कभी पैदल ही तय किया। कल बोरगांव के पास उन्हें देखकर एक युवा साथी हर्षद ढोके ने उनका हाल जाना। तो पता चला कि मजदूर भूखे ही सफर कर रहे थे। जिसके बाद उनके लिए सोपान कोल्हे की जनता रसोई से खाना मंगवाया गया। जनता रसोई से एक मित्र की सहायता से अमोल रंगारे और उनके की टीम ने बोरगांव के लिटिल स्टेप स्कूल के पास तुरंत खाना लेकर आए। सभी मजदूरों को खाना खिलाया गया और उन्हें रास्ते में खाने के लिए नमकीन के पैकेट भी दिए गए फिर सभी मजदूर अपनी मंजिल की ओर निकल गए। 18 राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से अपने मुख्य मांग रखी कोरोनावायरस के चलते हुए जलकर एवं विद्युत कार मुख्यमंत्री द्वारा 3 महीने का माफ किया जाए क्योंकि कोरोनावायरस के तहत सभी लोगों के कामकाज ठप पड़े हुए एवं लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इन्हीं सब मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष अमन साहू द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा 19 कला स्वराज फाउंडेशन सौसर के तत्वाधान में अति गरीब बेसहारा बुनकरों का कोरोना महामारी के कारण इनका व्यवसाय बंद है ।रोजी रोटी के लिए मोहताज हो चुके हैं इस विषम परिस्थिति को देखते हुए बेसहारा बुनकरो को एवं अति गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा 2 किलो मीठा तेल ५किलो चावल तुवर दाल नमक मिर्ची पाउडर आदि सामग्री कृष्णा भालेराव एवं वार्ड नंबर 3 पार्षद शेषराव निमजे के मार्गदर्शन में कला स्वराज फाउंडेशन सौसर के प्रतिनिधि प्रदीप धुर्वे एवं संतोष ईवनाती के द्वारा नगरपंचायत मोहगांव एवं नगर पंचायत सौसर के गरीब बुनकरों को खाद्य सामग्री दी गई 20 जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश द्वारा 6 इंजीनियरों को कारण बताओं नोटिस देते हुए दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के लिए तीन दिन के अंदर जबाव मांगा है। यह समस्त इंजीनियर जनपद पंचायत चौरई के हैं। दरअसल, जनपद पंचायत चौरई के सीईओ द्वारा इन इंजीनियरों के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव जिला पंचायत भेजा गया था। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि उपयंत्री राहुल रोकड़े, आकांछा डेहरिया, आरके भरद्वाज, वेदप्रकाश यादव, एनपी सोनी , और उत्तम परते पर मुख्यालय में निवास नहीं करने, सहित कई कर्तव्यों में लापरवाही और उदासीनता के कारण सिविल सेवा नियम के तहत नोटिस जारी किया गया है । 21 स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा सिर्फ सदस्य महिलाओं की सहायता से पिछले 42 दिनों से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है ।उंन्होने अभी तक पुलिसकर्मियों को चाय कॉफी, जूस तो आम जन को भोजन, किराना सामग्री सेनेटाइजर, मास्क और अन्य रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं वितरित किया, ।महिला मंडल ने बताया कि राशन किराना सामग्री किट सोनी समाज के 50 बेहद जरुरतमन्द परिवारों को वितरित करेंगे। 22 जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी ने बताया कि जिले से कोरोना वायरस के 305 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 256 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 25 सेम्पल की जांच लंबित है । कोरोना वायरस से जिले में अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।कलेक्टर एस.के.सुमन द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।