रूस-यूक्रेन जंग-हवाई हमले का अलर्ट रूस-यूक्रेन जंग को आज 19 दिन हो गए हैं। अब यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में भी लड़ाई तेज हो गई है। युद्ध के 19वें दिन यूक्रेन के 19 शहरों में हवाई हमलों का सायरन बजा है. इसके अलावा राजधानी कीव और खारकीव पर भी रूसी सेना का मिसाइल अटैक जारी है. दोनों देशों के बीच चौथे दौर की बैठक अब होनी है, लेकिन इससे पहले हुई तीन बैठकों में कोई समाधान नहीं निकला था इमरान खान की भारत को धमकी भारत की मिसाइल पाकिस्तान में गिरने पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक रैली में कहा कि आप सब जानते हैं कि 9 मार्च को क्या हुआ। भारत की तरफ से हमारे देश पर एक मिसाइल दागी गई। हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया. दरअसल, भारत द्वारा गलती से एक मिसाइल फायर हो गई थी, यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी थी. आम आदमी पार्टी का राज्यसभा में दबदबा पंजाब चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) का दबदबा राज्यसभा में भी बढ़ जाएगा। उच्च सदन में YSR (6), समाजवादी पार्टी (5) और RJD (5) के बाद AAP पांचवें नंबर की पार्टी बन जाएगी। वहीं नए बने समीकरणों के चलते अकाली दल का राज्यसभा से पूरी तरह सफाया हो जाएगा। BSP भी केवल एक सीट तक सिमट कर रह जाएगी। चुनावों में हार पर कांग्रेस का मंथन चुनाव में हार पर मंथन के लिए बुलाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पद छोड़ने की बात कही। पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि सोनिया गांधी कहा कि वे, राहुल और प्रियंका पार्टी के लिए अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम सभी ने इसे खारिज कर दिया। प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने साफ किया कि सोनिया गांधी ही कांग्रेस का नेतृत्व करती रहेंगी 3 दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर कोहली तक पहुंचे बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 447 रनों का टारगेट दिया है। श्रीलंका की पारी के छठवें ओवर के दौरान 3 दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर स्लिप में खड़े विराट कोहली तक पहुंच गए। पुलिस ने तीनों को बाहर किया। मोहाली में भी एक दर्शक मैदान में घुस गया था। हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में तेजी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 230 पॉइंट्स बढ़कर 55,750 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर्स इसे मदद कर रहे हैं। उधर, पेटीएम का स्टॉक 13% टूटकर 672 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने इसे नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगा दी थी।