खेल
30-Nov-2019

1 वेस्‍टइंडीज ने अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत अफगानिस्‍तान को चारों खाने चित करते हुए दौरे का एकमात्र टेस्‍ट तीसरे दिन के शुरुआती सत्र में ही नौ विकेट से जीत लिया. लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में पहली पारी में 90 रनों से पिछड़े अफगानिस्‍तान ने तीसरे दिन सात विकेट पर 109 रनों के आगे खेलना शुरू किया और उसके बाकी तीन विकेट 7.1 ओवरों में मात्र 11 रन और जोड़कर कुल 120 के स्‍कोर पर गिर गए. 2 कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक बार फिर फाइनल में टक्कर तय कर ली है. इस बार दोनों टीमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगी. यह मुकाबला रविवार (1 दिसंबर) को खेला जाएगा. 3 भारत के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की पांच बल्लेबाजों को एक ही ओवर में चलता कर दिया. उन्होंने इस ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर विकेट लिए. 4 ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया. मैच के पहले सत्र के बाद ही बारिश आ गई और करीब डेढ़ घंटे खेल रुका रहा. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम और दर्शकों को शायद ही इसका मलाल रहे. बारिश के बाद डेविड वॉर्नर ने तूफानी बैटिंग करते हुए ना सिर्फ पाकिस्तानी आक्रमण को तहस-नहस किया, बल्कि दर्शकों के पूरे पैसे भी वसूल कर दिए. 5 पाकिस्तान में लंबे अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. श्रीलंका की टीम अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप खेलने के लिए पाकिस्तान जा रही है. श्रीलंका ने इसके लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. दोनों देश 11 दिसंबर से रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेलेंगे.


खबरें और भी हैं