क्षेत्रीय
06-Jun-2020

#शिवपुरी जिले में #कोरोना #संक्रमण की #रोकथाम को लेकर #लॉकडाउन के बीच तमाम गतिविधियां पर रोक रहीं इसी बीच कई परिवार ऐसे भी रहे जिन्होंने #कानून को ताक पर रख #बालविवाह की तैयारी कर रखी थीं लेकिन शिवपुरी के जिला प्रशासन के निगरानी दल की तैयारियों के सामने बाल विवाह के यह प्रयास सफल नहीं हो सके। महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन, पुलिस ने साथ मिलकर हर विकासखंड पर बाल विवाह रोकने के टीमें बनाई हुई हैं। इसका असर यह रहा कि लॉक डाउन में चोरी छिपे होने वाले 25 से ज्यादा बाल विवाह को इस निगरानी दल ने रोका। इससे कई नाबालिग बालक-बालिकाओं की जिंदगी बच गई है। इन बाल विवाह को रोकने में #चाइल्डलाइन का देशव्यापी हेल्पलाइन नंबर 1098 काफी मददगार रहा। इस नंबर पर मदद मांगी गई या गुप्त सूचनाएं मिलीं इससे यह बाल विवाह होने से बचे।


खबरें और भी हैं