1. सेल्स टैक्स विभाग के रडार पर कई और व्यापारी सेल्स टैक्स विभाग के द्वारा पिछले दिनों छिंदवाड़ा जिले की 8 फर्मो पर छापामार कार्रवाई की गई थी। जिसमें विभाग के द्वारा जीएसटी चोरी करने के मामले मे 8 फर्मो से 1 करोड़ 40 लाख रूपये की वसूली की गई हैं। जबलपुर जीएसटी की टीम के द्वारा जिले में यह छापामार कार्रवाई की गई थी। छिंदवाड़ा सेल्स टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर पीके पांडे ने बताया कि विभाग के राडार पर अभी और भी कई फर्म हैं। जिनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जीएसटी चोरी के मामले में लालानी ट्रेडिंग कंपनी लालानी ट्रेडर्स नेशनल स्टील ट्रेडर्स नेशनल स्टील सेल्स प्रशांत स्टील सत्यम ट्रेडर्स से जीएसटी चोरी के मामले में कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपए की वसूली की गई है। 2. 1:30 बजे बिछुआ में होगा मुख्यमंत्री शिवराज का आगमन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 दिसंबर को जिले के बिछुआ में आयोजित संभाग स्तरीय लाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिछुआ में दोपहर 1:30 बजे पहुंचेंगे। जहां पर वे जनपद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करने के साथ ही जिले की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। 3. जयदेव लॉन के चोर पकड़ाए जयदेव लॉन में शादी के समय चोरी करने वाले आरोपियों को आखिरकार छिंदवाड़ा पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस चोरी का खुलासा किया। कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएसपी प्रेरणा पांडे ने बताया कि एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में कुंडीपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें जयदेव लॉन में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिनके पास से घटना के समय प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट डिजायर कार नगदी चोरी की रकम 1 लाख 60 हजार रुपए सहित कुल 9 लाख रुपए का मशरूका जप्त किया गया है। इस मामले में राजगढ़ निवासी बालकिशन सिसोदिया और राजेश मंडोलिया को गिरफ्तार किया गया है।जबकि चार अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। 4 2 लाख का अवैध कोयला पकड़ाया उमरेठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरडोंगरी खुर्द में पुलिस विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से कोयले का परिवहन और संग्रहण करने का खुलासा किया है। जहां पर ईट भट्टे में ईंटो को पकाने के लिए अवैध रूप से कोल तस्करी की जा रही थी। डीएसपी अनिल शुक्ल और उनकी टीम के द्वारा इस मामले में छापामार कार्रवाई की गई है। जहां पर दो ट्रक कोयला पकड़ा गया है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है। इस कोयले की तस्करी अंबाडा के राजा नामक व्यक्ति के द्वारा की जा रही थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। वही इस छापामार कार्यवाही में डीएसपी ने उमरेठ पुलिस को शामिल नहीं किया था। इससे उमरेठ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 5 यातायात नियमों का पालन करने स्कूली बच्चों ने ली शपथ उत्कृष्ट विद्यालय और एम एल बी स्कूल में स्कूली बच्चो को यातायात नियमो की सीख देने के साथ ही उन्हें यातायात नियमो का पालन करने तथा हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने की समझाइश दी गयी। इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय के शाला प्राचार्य अवधूत काले और एम एल बी स्कूल के प्राचार्य भारत सोनी के द्वारा बच्चो को यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए उन्हें शपथ भी दिलाई गयी। 6 इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज में लगा रोजगार मेला परासिया रोड स्थित इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शहरभर के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया। यहां पर हैदराबाद बेंगलुरु सहित अन्य महानगरों से प्रतिष्ठित कंपनियां रोजगार मेले में आई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महापौर विक्रम अहके सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 7 भगवान दत्तात्रेय की निकली पालकी यात्रा भगवान दत्तात्रेय की जयंती के अवसर पर शक्ति चौक स्थित भगवान दत्तात्रेय मंदिर से विशाल पालकी यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह पालकी यात्रा नगर भ्रमण करते हुए वापस दत्तात्रेय मंदिर पहुंची जहां पर देर शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 8 अटल खेल महोत्सव को लेकर बैठक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा के द्वारा 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर आज ओलंपिक स्टेडियम छिंदवाड़ा में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहूशेषराव यादव विजय पांडे नितिन खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। जिन्होने आयोजित कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। 9 चौधरी चंद्रभान के घर मनाया जीत का जश्न गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 7 वीं बार लगातार जीत हासिल की है। भाजपा की जीत को लेकर आज पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के निवास स्थान पर जीत का जश्न मनाया गया। इस मौके पर पूर्व निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी योगेश सदारंग सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।