पॉलीथिन निकालकर पूजन सामग्री को ससम्मान नपाध्यक्ष व पार्षदों ने गंगाजी में किया विसर्जित वाहन दुर्घटना से बचाव हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह में ग्रामीण जनता को दिए आवश्यक निर्देश बांढ के कहर से नल जल योजना की पाईप लाईन हुई क्षतिग्रस्त नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद से ही नगर को साफए स्वच्छ और ग्रीन शहर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जहां गत दिनों उन्होंने शहर के प्रमुख स्थल बस२२ स्टैंड को व्यवस्थित बनाने का काम किया। वहीं हाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर की वैनगंगा नदी के किनारे और देवीतालाब एवं मोतीतालाब के किनारे बनाये गये विसर्जन कुंड के पास पूजन सामग्री संग्रहण वाहन की नपा द्वारा व्यवस्था की गई थी। किरनापुर शासन के आदेशानुसार जनता और वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु तहसील मुख्यालय में स्थित गुजरी चौक के प्रांगण में पुलिस थाना किरनापुर के थाना प्रभारी एस पी मिश्रा द्वारा उपस्थित जनता को प्रमुख सुझाव दिए गएण् जिसमे हेलमेट पहनकर वाहन चलाये। शराब या नशीली वस्तुओं का सेवन कर वाहन चलाने का प्रयास ना करें पालक या अभिभावक गण को नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने की अनुमति न दें अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना में गाड़ी मालक पर कार्रवाई होगी गाड़ी का बीमा जरूर करवाएं, यातायात नियमों का पालन करें । चांगोटोला। बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले चांगोटोला क्षेत्र के ७ पंचायतो के लगभग छोटे बड़े २४ गांवो में जलापूर्ति ढफ हो गई है।ज्ञात हो की पिछले दिनों हुई अतिवर्षा से बांढ आने के कारण चांगोटोला क्षेत्र के नेशनल हाईवे ५४३ नैनपुर लामटा बालाघाट मार्ग पर स्थित मानकुंवर नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते आवागमन बंद हो गया है। पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण नैनपुर लामटा बालाघाट नेशनल हाईवे ५४३ में बना मानकुंवर नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था । जिसे दुरूस्त करने की मांग क्षेत्रीय जनों ने शासन प्रशासन से की थी मगर आज ८ दिन बीत जाने के बाद भी कुछ भी दुरुस्त नहीं हुआ है । सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया है । दो पहिया वाहन ही आ जा सकते हैं। बालाघाट। शासकीय पीजी कालेज में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विभिन्न संकाय मे सीटे बढ़ाने और छिंदवाड़ा युनिर्वसिटी के द्वारा अधिकांश विद्यार्थियो को फेल के अलावा विज्ञान कालेज खोलने की मंाग को लेकर एनएसयूआई के बेनर तले विगत माह कालेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था जिस पर कालेज प्रबंधन और मंत्री और विधायक को ज्ञापन सौपा गया था। बालाघाट से बैहर राज्य मार्ग में बसे खनिज नगरी के नाम से विख्यात ग्राम उकवा के रेंज ऑफिस एवं बाबा की दरगाह के मध्य मुख्य हाइवे मार्ग में बीचों बीच सड़क में एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया था, जो विगत एक माह से भी अधिक समय से बना हुआ था, जहा लगातार बारिश होने के कारण सड़क के बीच में बने गड्ढे में कटाव होते होते गड्ढा दिनों दिन बहुत बड़ा हो गया ,और डामरीकृत सड़क में कल्पना से परे इतने बड़े गड्ढे का अंदेशा लगाए बिना वाहन चालक एकाएक ब्रेक लगाने के कारण अनेक बार गड्ढे में गिर जाते थे ,या किसी अनचाहे दुर्घटना का शिकार होते थे,मुख्य मार्ग में बना गड्ढा कितना भयानक हो गया होगा था ,इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है, की विगत दिनों महाराष्ट्र राज्य से मलाजखंड कॉपर खदान जा रहा बड़ा सा कंटेनर गड्ढे में दजके के कारण सड़क में पलट गया ,और वाहन चालक सौभाग्य शाली था ,जो इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया, परंतु विगत दिनों हुई निरंतर बारिश से गड्ढे के उपर से पानी जा रहा था ,जिस कारण पहली बार इस मार्ग से आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को मार्ग का अंदाजा न होने के कारण एक ही दिन में तीन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हुए