क्षेत्रीय
23-Sep-2019

सारंगपुर प्रदेश में भारी बारिश एवं जलभराव का असर किसानों एवं आम नागरिकों पर तो पढ़ा ही है साथ में मूलभूत सुविधाओं पर भी गहरा असर हुआ है नगर में विद्युत मंडल द्वारा नागरिकों को 24 घंटे विद्युत सुविधा देने के लिए नया सब स्टेशन तैयार कराया गया था ताकि बार-बार लोड सेटिंग एवं फाल्ट होने की वजह से लोगों को परेशानी ना हो लेकिन विद्युत मंडल की यह सोच उनके लिए ही खतरा बन गई है विभाग का कोई भी बड़ा अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है विगत 2 माह से रानी रूपमती विद्युत सब स्टेशन में करीब 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ है ऐसे में विद्युत मंडल के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने में लगे रहते हैं ग्रिड पर पदस्थ ऑपरेटर ने बताया कि जब भी लाइन फाल्ट होती है तो हमें लाइन बंद करने के लिए पानी में ही जाना पड़ता है रविवार को विद्युत मंडल के इस स्टेशन में खराबी आ जाने के कारण विद्युत मंडल के जेई मनोज इनवते अपने कर्मचारियों के साथ सब स्टेशन पहुंचे और विद्युत सुधार का कार्य कराया गया तब कहीं जाकर नगर में विद्युत सप्लाई हो सकी विद्युत मंडल के महाप्रबंधक आरके सिंह एवं उप महाप्रबंधक श्रीवास्तव को इसकी जानकारी है साथ ही नगर के मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को केंद्रीय दल एवं जिला कलेक्टर को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है अब देखना यह है कि इस रानी रूपमती के विद्युत सब स्टेशन से प्रशासन पानी निकासी की क्याव्यवस्था करता है या नहीं या फिर विद्युत मंडल के कर्मचारी यूं ही जान जोखिम में डालकर नगर में उजाला करते रहेंगे


खबरें और भी हैं