#hindinews #mpnews #sehorenews मंगलवार को खजराना गणेश मंदिर से शैक्षणिक व्यवस्थाओं को चमन करने के लिए अमन पटवारी का सत्याग्रह शुरू किया गया था इंदौर से भोपाल तक की इस पैदल यात्रा की शुरुआत विधायक जीतू पटवारी ने की जिसके माध्यम से अमन पट्वारी जगह-जगह छात्रों को जागरूक किया और अब भोपाल जाकर शासन तक अपनी बात पहुंचाएंगे इस पैदल यात्रा की शुरुआत सत्याग्रह के तौर पर गत दिनों पटवारी सहित अन्य परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के खात्म के लिए विशेष रूप से की गई है अमन पटवारी इसके जरिए प्रदेश सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे है एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे अमन पटवारी की इंदौर से निकली यात्रा आज सीहोर मै पहुंची इस यात्रा मै आगे रघुपति राघव राजा राम सहित अन्य भजनों की धुन के साथ छात्रगण और NSUI के कार्यकर्ता तख्ती लिए हुए पैदल चल रहे हैं सत्याग्रह की शुरुआत में राऊ से विधायक जीतू पटवारी ने खजराना गणेश मंदिर से इसे हरी झंडी दी थी इस यात्रा की समाप्ति भोपाल में होगी अमन पटवारी के अनुसार यात्रा में हर स्थान पर हर छात्र की समस्या को सुनकर डायरी में नोट करने के बाद भोपाल जाकर ज्ञापन में शामिल करते हुए सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई जाएगी