क्षेत्रीय
25-Jun-2020

1 जिले की १०० से ज्यादा स्कुृलों ने जहां एक तरफ बच्चो से क्रीडा शुल्क के नाम पर भारी रकम जुृटा ली है वही इस रकम को अभी तक शासन के पास जमा नही कराया है। इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं गर्म है। जिस तरह नियमानुसार एैसे शुल्क के मामले मे पारदर्शिता होनी चाहिए। लेकिन यहां पर इतनी बड़ी संख्या मे स्कुृलो ने भारी गोलमाल करने का काम किया है। यदि शिक्षा विभाग के द्वारा इन सभी स्कुलो के पूर्व मे कितनी क्रीड़ा शुल्क जमा की गई है जिसका खाका तैयार किया जा रहा है। 2 राष्ट्रीय राज्य मार्ग कहा जाने वाला बालाघाट से गोंदियां मार्ग की इन दिनों हालत खस्ताहाल हो चुकी है। जिस पर विभागीय अधिकारियो के द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नही दिया जा रहा है। इसी तरह का एक नजारा बालाघाट शहर के सरेखा चौक पर विगत माह से बड़े आकार का गड्डा बना हुआ है जहां से ओव्हर लोड वाहनो की आवाजाही रहती है वही टू व्हीलर वाहनो की भी आवाजाही रहने के कारण कभी भी दुर्घटना का शिकार होने की संभावना बनी रहती है। एैसे मे शीघ्र ही प्रशासन के द्वारा विभागीय अधिकारियेा को निर्देश देकर उक्त गड्डे की मरम्मत का कार्य कराया जाए। 3 बालाघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरवाही बिजापूरी में सरपंच अपनी मनमर्जी कर आवेदक के रजामंदी के अनुसार कार्य नहीं कर रहे है। जहां पर आवेदिका को ३ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्राम पंचायत चमरवाही के द्वारा दिया गया था परंतु आवेदिका के इच्छा अनुसार जिस भूमि पर आवास बनाना चाहती थी उस भूमि पर आवास का निर्माण ना करते हुए किसी अन्य भूमि पर पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा निर्माण करवा दिया गया । जहां प्रधानमंत्री आवास निर्माण किया गया है वहां पर झाडयिां एवं पीपल के पेड़ के नीचे बना दिया गया है । 4 अमर वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस में आज पुनः युवा साथियों के द्वारा शहीद भगत सिंह हॉस्पिटल में पहुंचकर रक्तदान किया गया,जिसमें युवा साथी सागर सचदेव के द्वारा अपने जीवनकाल में लगभग २०वी बार छोटे भाई अखिलेश चौरे जी के अनुरोध में रक्तदान किया गया,साथ ही खमरिया मंडल अध्यक्ष भाई युवराज कातुरे ने भी अपने जन्मदिन में युवा साथी संदीप निकोसे के साथ रक्तदान किया। 5 नागपुर तिरोड़ी सिवनी मार्ग के लिए ग्राम तिरोड़ी वनविभाग रेस्टहाउस के पास अस्थायी परिवहन जाँच चौकी दिनांक 25 जून को शुरू की गई।इस संबंध में पी. एस. आई हरिओम सिंग कुशवाह ने बताया कि सिवनी से नागपुर मार्ग बंद होने से नागपुर से खवासा होते हुए तिरोड़ी मार्ग से वाहनों का आवागमन शुरू होने के कारण अस्थायी परिवहन जांच चौकी शुरू की गयी है।जिसमें सब इंस्पेक्टर जयदीप पुंगलिया को प्रभार दिया गया है। 6 तिरोड़ी-कोरोना महामारी में सरकार के निर्देश के बावजूद तिरोड़ी सोसायटी में सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही हो रहा।गौरतलब है कि तहसील कार्यालय तिरोड़ी से सटी होने के बाद भी तिरोड़ी सोसायटी और पास में ही केंद्रीय मर्यादित कृषि बैंक में सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही किया जा रहा। 7 बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनखार के वर्तमान युवा सरपंच धनेश्वर ठाकरे मूलतः परसवाडा़ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाटादेह के निवासी है जिन्होंने पहली बार मे सरपंच चुनाव लडकर अपनी जीत का परचम लहराया।युवा नेता ठाकरे अपने व्यवसाय के चलते काफी समय से जबलपुर मे निवासरत रहे है लेकिन क्षेत्र की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से दूर नही रहते । 8 माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मधुसुदन जंघेल बैहर की अदालत ने थाना मलाजखंड के अपराध क्रमांक मे आरोपी वीरेन्द्र उर्फ बिरजू ,हीरालाल उर्फ हरीसिंह ,सालिकराम उइके को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत ३-३ वर्ष का कारावास की सजा सुनाते हुए १०-१० हजार रूपए का अर्थदंड से दंडित किया है। 9 कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये प्रशासन के द्वारा व्यापक इंतजाम किये जा रहे है। इसी तारतम्य अभी कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में कोराना संक्रमित मरीज की जांच के लिये ट्रू-नेट मशीन लगाई गई है। लेकिन 4 दिन बाद ही मशीन में तकनीकि खामी आ गई है, जिसके चलते अब मशीन से जांच नही हो पा रही है और अब कोरोना संक्रमितों के सैंपल आईसीएमआर जबलपुर भेजे जा रहे है। इस मामले में लैब के प्रभारी डॉ. एके जैन का कहना है कि बुधवार को 8 सैंपल टेस्टिंग के लिये डाले गये थे, जिसमें से 4 की टेस्ंिटग हो गई वही 4 सैंपल इनवेलिड बताये गये। एक साथ 4 चार सैंपल इनवेलिड नहीं हो सकते है। इसलिये टेस्टिंग बंद कर दी गई है। टेक्रिशियन के आने के मशीन को फिर शुरू किया जा सकेंगे 10 वैश्य महासम्मेलन इकाई बालाघाट द्वारा पूर्व गृह मंत्री उमा शंकर गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान किया गया। इस दौरान यातायात थाने में यातायात थाना प्राभारी मनोज मेहरा उपनिरीक्षक श्री बुंदेला एवं कर्मचारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस दौरान वैश्य महासम्मेलन इकाई से अभय सेठिया द्वारा कोरोना माहमारी में अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान वैश्य महासम्मेलन इकाई के प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल, जिला अध्यक्ष तपेश असाटी, युवा इकाई अध्यक्ष अक्षय कांकरिया गौरव माहेश्वरी, सचिव संदीप नेमा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं