मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं और औचक निरीक्षण करते हुए वह अधिकारी और कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड भी कर रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें कंधे पर बैठाया जाएगा और जो अधिकारी कर्मचारी काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उनके इस एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शमशुल हसन ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 18 सालों से है और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम बने हैं बावजूद इसके मध्यप्रदेश में अभी तक किसान मजदूर बेरोजगारों की स्थिति दयनीय है और अगर उन्हें 18 साल बाद भी इतनी समस्याएं नजर आ रही है तो यह सिर्फ चुनावी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है ।