राष्ट्रीय
03-Aug-2023

शादी के 18 साल बाद प्रधानमंत्री का होगा तलाक! शादी के 18 साल बाद प्रधानमंत्री का होगा तलाक! कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो तलाक ले रहे हैं। शादी के 18 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। बुधवार को दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। इसके बाद PM ऑफिस ने भी कहा कि दोनों ने लीगल सेपरेशन एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। जस्टिन और उनकी पत्नी सोफी के 15 14 और 9 साल के 3 बच्चे हैं। कनाडा में PM पद पर रहते हुए पत्नी से अलग होने वाले ट्रूडो दूसरे प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले उनके पिता और पूर्व PM पियरे ट्रूडो 1979 में अपनी पत्नी मार्गरेट से अलग हो गए थे 14 साल की नाबालिग को कोयला भट्‌टी में जला दिया गया राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग को कोयला भट्‌टी में जला दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि इससे पहले उसके साथ गैंगरेप भी हुआ था। मामला जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात 10 बजे का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। हरियाणा में हिंसा के बाद 4 जिलों में पैरामिलिट्री तैनात हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के तीसरे दिन भी राज्य के 4 जिलों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। नूंह पलवल फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इन चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह में बुधवार देर रात तावडू इलाके में कुछ लोगों ने दो धार्मिक स्थलों पर आगजनी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप आया अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार सुबह 4.17 बजे भूकंप आया। इसकी तीव्रता 4.3 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र जमीन से 61 किमी नीचे था। बुधवार सुबह 5:30 बजे भी यहां भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 5 मापी गई थी। इसका केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था।


खबरें और भी हैं