क्षेत्रीय
29-Jun-2020

1 जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मामले से जिला हाट स्पॉट की ओर बढ़ रहा है, दो दिनों में 10 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है, पहला मामला मिले हुए 3 महीने भी पूरे नही हुए औऱ अब तक 59 कोरोना पाजिटिव हो चुके है जिसमे 30 सक्रिय व्यक्तियों का जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। पॉजिटिव पाये गये 59 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 27 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है । जानकारी के अनुसार 143 रिपोर्ट की जानकारी आ चुकी है जो कि सभी निगेटिव है। जबकि 212 सेम्पल आज हर्रई, अमरवाड़ा, सिंगोड़ी, छिन्दवाड़ा, मोहखेड, परासिया, जुन्नारदेव, पांढुर्ना और तामिया से भेजे गए है। 2 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कई कार्य पूरे नही होने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। उंन्होने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे उपायों के साथ ही अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव और उपचार के कार्य भी जारी रखे। शहरी क्षेत्रों में आवारा पशु पाये जाने पर संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी उन्हें नजदीकी गौशाला तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। कृषि विभाग के अधिकारी मक्का फसल पर लगने वाले फॉल आर्मी वर्म के नियंत्रण के लिये प्रयास करें, फील्ड पर जाकर वस्तुस्थिति देखे और कृषकों को यथासंभव सहायता और मार्गदर्शन प्रदाय करें। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में सभी राशन दुकानें ऑन लाईन संचालित होनी चाहिये। 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि को धूमिल करने का प्रयास और पुतले जलाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सौसर छेत्र में कांग्रेस नेता सोपान कोहले के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सौसर नगर में रैली निकालकर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को ज्ञापन सोपाप्रदेश में जितने स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का पुतला जलाया है उन सभी भाजपा नेताओं पर कार्रवाई करने की एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है 4 शहर वितरण केंद्र पुराना पावर हाउस से संबंधित उपभोक्ताओं हेतु 30 जून 2020 को बिजली बिल से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जायगा ।दिनांक 7 जुलाई को शेष शिकायतें जिनका निराकरण तत्काल नहीं हो सका है उनके लिए फॉलो अप शिविर लगाया जाएगा।शिविर सुबह 11 बजे से साम 4 बजे तक आयोजित होगा। बता दे कि बिजलीं बिलो में सुधार के जिले भर में शिविर लगाए जा रहे है। जोकि 26 जून से शुरू है। 5 परासिया में अवैध रेत कारोबार को लेकर न्यूटन चौकी क्षेत्रान्तर्गत युवक जयंत राय के उपर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है शनिवार शाम तकरीबन 6 बजे छिंदवाडा से लौटते समय आरोपी ताहिर खान द्वारा जयंत राय पर देशी कट्टा से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार न्यूटन चौकी क्षेत्रान्तर्गत बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार हो रहा है। हांलाकि तीन बार प्रयास करने के उपरांत भी कट्टा नही चला।जिसके कारण जयंत राय को बहा से निकलने का मौका मिल गया। पुलिस द्वारा आरोपी ताहिर खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना किया जा रहा है। 6 दिल्ली सरकार के फैसले के बाद अब मप्र सरकार ने भी प्रदेशभर में सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया है। सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 जून तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया था। जिसके बाद प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से एहतियात के तौर पर विभाग ने स्कूल बंद की तारीख में बढोत्तरी करते हुए 31 जुलाई 2020 तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि स्कूलों की आॅनलाइन पढ़ाई की गतिविधियां पूर्व के अनुसार ही जारी रहेंगी। 7 कुंडीपुरा थाना के अंतर्गत आने वाले धर्मटेकडी चौकी मकी अचानक दीवार गिर गई ।जिसमे चौकी प्रभारी को गंभीर चोटें आई हैं जिनका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है उन्हें 5 टांके भी लगे हैं 8 महिलाओं को आत्म-निर्भर और सशक्त बनाने के लिये जिले में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य कर रहा है । इसी कड़ी में आजीविका मिशन के माध्यम से जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बिछुआ विकासखंड की ग्रामीण महिलायें आत्म-निर्भरता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल प्रस्तुत कर रही हैं । कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान इन महिलाओं ने मास्क, सेनेटाईजर, स्कार्फ, एप्रिन, किचिन एप्रॉन, साबुन आदि का निर्माण कर जहां एक ओर लगभग 7 लाख रूपये से अधिक की आय प्राप्त कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुई हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अनाज बैंक की स्थापना कर अन्य जरूरतमंदों की मदद भी की है। 9 नागपुर बैतूल एक्सटेंशन सडक का निर्माण कार्य जारी है जिसमें पी.डब्ल्यू डी.के ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जिससे मोखेड़ के ग्राम महलपुर ग्राम के दर्जनभर दुकानदारो की दुकानों में पानी भर गया एक तरफ कोरोना की चपेट से दुकानदार वैसे ही परेशान था अब इस तरह की लापरवाही के कारण दुकानदार भडक गये गुस्साए दुकानदारो ने उमरानाला-सांवरी सडक मार्ग जाम कर दिया। आननफानन मे पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभावना पडा मानमनव्वल के बाद पुलिस दुकानदारों को समझाकर वापस करने में सफल हो पाई । आज तो स्थिति संभल गई परंतु आगे भी इस तरह की स्थिति निर्मित होना तय है तब क्या प्रशासन इसे काबू कर पाने में सफल हो पायेगा ।यह देखने लायक विषय होगा । 10 कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी सौरव कुमार सुमन ने सोमवार को जारी एक आदेश में एक बार फिर जिले के लोगो को याद दिलाया है कि विवाह और शोक सभाओं में अब भी 50 और 20 लोगो की संख्या निर्धारित है, जिसका उल्लंघन नही किया जाना चहिये। उंन्होने कहा कि सम्भव हो तो सभी सामूहिक आयोजन खुले में ही होने चाहिए, ए सी का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से कम नही होनी चाहिये, और जो भी पॉजिटिब व्यक्तिनके सम्पर्क के आये हो उन्हें 14 दिवस के अंतराल में किसी भी आयोजन में शामिल नही होना है ब्रेक 11 विकासखंड चौरई मैं पैच नदी का मोहरी घाट रेत उत्खनन का अवैध गढ़ वन गया है यहां पंचायत के नाम पर मिली अनुमति के बाद करीब 300 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत भरकर निकल रहे हैं हैरानी की बात तो यह है यहां रात और दिन दोनों वक्त नदीका सीना छलनी कर रेत निकाली जा रही है लेकिन इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही को लेकर कदम नहीं उठाएगा 12 शिक्षिका किरण सोनी की पहल पर मूक बधिर दिव्यांग बेटी सुनीति सोनी के विवाह में मदद करने के लिए स्वर्णकार बहने आगे आईं। सुनीति केपिता मजदूरी करते है उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है जानकारी मिलने पर संध्या विजय सोनी,किरण विजय सोनी,सुधा सोनी,सरोज सोनी, दर्मिला अर्चना, मिनी ,नीना,सोनाली,सुनंदा,समस्त स्वर्णकार बहने आगे आईं और सुनीति के विवाह में अपना सहयोग प्रदान किया। शादी की समस्त व्यवस्थाएं भोजन,कपड़े पंडाल,ज्वेलरी,सिलाई मशीन ,बर्तन,टेंट ,पायल बिछिया आदि की व्यस्थाएं स्वर्णकार बहनों के सहयोग से सम्पन्न हुई। 13 स्थानीय गल्र्स की छात्राओं के एमएससी मैथ्स संकाय की पुनह जांच की मांग को लेकर छात्र संघ ने युवा कांग्रेस नेता सौरभ ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्टर पहुचकर ज्ञापन सौंपा 14 स्वामी विवेकानंद विचार मंच के सदस्यों द्वारा आज पशु चिकित्सालय पहुंचकर नीलकंठ पक्षी का चोट लगने के बाद उन्हे अस्पताल में इलाज करवाया गया। 15 डेनियलसन डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई एवं कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम डिग्री कॉलेज परिसर में चलाया गया। निशुल्क मास्क का वितरण महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं सहायक प्राध्यापकों को संस्था प्राचार्य प्रो श्रीमती स्मृति हाबिल के हाथों द्वारा किया गया। 16 जुन्नारदेव में भाजपा एवं कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की दोनों ही पार्टियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले दहन किए। पुतला दहन स्थल पर स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी से विवाद होते होते बच गया । भाजपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाएं। वही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जड़े इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से विधायक सुनील उईके ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे । वहीं भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन राजेश श्रीवास्तव आदि अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 17 देश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल का जन्मदिवस जुन्नारदेव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। भाजपा ने काली मंदिर प्रांगण में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कर आरती पूजन कर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। बाद में काली मंदिर प्रांगण में फलदार पौधों का रोपण कर मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शंकर लाल सेन , दर्शन मिगलानी , राहुल अमुले,आदि उपस्थित थे। 18 सोमवार को सौसर नगर में हुई दो घण्टे की झमाझम बारिश से सौसर नगर को तरबतर कर दिया जिससे कई लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, नगर के घनी बस्ती वाले आबादी वार्ड क्रमांक 3 से लेकर 5 तक सड़कों पर पानी भर जाने के चलते लोगों को आवागमन में परेशनी हो रही है । नगर के वार्ड नं 4 ओर 5 में नालियों से पानी की निकासी नहीं होने के चलते राजेंद्र वार्ड से लेकर भारत माता चौक तक सड़क के तालाब में तब्दील हो गई इस दौरान सड़क किनारे लगे हुए कई लोगों के घरों में पानी घुसने की जानकारी भी मिली है 19 सौंसर-मे रविवार की रात 2 बजे के दरमियान चार शातिर चोरो ने नगर के गुरुदेव कालोनी स्थित डवले ज्वेलर्स के पीछे वाली गली में तिरुपति ट्रेडर्स के दरवाजे का ताला तोड़कर नगदी में हाथ साफ किया। चारो चोर लोहे की रॉड से सीसीटीवी फुटेज में तोड़ते दिखाई दे रहे है चोरो को कैमरे की जानकारी नही होने से पूरी घटना को अंजाम देते फुटेज में दिखाई दे रहे है।रात्रि का समय होने से चोर स्प्ष्ट नही दिखाई दे रहे है । ट्रेडर्स के मालिक दर्शन पालिवाल ने बताया कि सुबह जैसे ही दुकान पंहुचा तो ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। करीब 10 हजार रु के नकदी व सामान के चोरी होने की सम्भवना है । चोरी की सूचना थाना सौंसर में दी गई है। 20 सौसर में जरा सी बारिश होने के बाद में नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर बने हुए जनपद कार्यालय के सामने से शुरू होने वाले और ब्रिज पर पानी का तालाब बन जाता है, पुलिया निर्माण के दौरान यहां पर पानी की निकासी की व्यवस्था सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा नहीं की गई है जिसका खामियाजा अब इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है,ब्रिज तालाब के रूप में पानी जमा होने के चलते छोटी गाड़ियां कई बार उस तालाब में बद पड़ी जाती है,जिसके बाद में यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ब्रिज पर जमा होने वाले पानी की निकासी को लेकर प्रशासन के अधिकारियों और सड़क निर्माण कंपनी को भी अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके पानी निकालने की व्यवस्था नही बनायीं गई।


खबरें और भी हैं