1#भारत में #कोरोना #वायरस #संक्रमण का सिलसिला थम नहीं रहा है. #देश में कोरोना के मामले #पांच #लाख पार कर चुके हैं. #स्वास्थ्य #मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में #कोरोना #संक्रमण के मामले में सबसे बड़ा #उछाल देखा गया है.#स्वास्थ्य #मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि बीते #24 घंटे में कोरोना के #18552 नए #केस सामने आए हैं 2#भाजपा अध्यक्ष #जेपी #नड्डा ने आरोप लगाया है कि# राजीव #गांधी #फाउंडेशन को #प्रधानमंत्री राहत #कोष से दान #राशि मिली थी. 3#भारत-#चीन #सीमा विवाद के दौरान कांग्रेस #पार्टी के चीन से #संबंधों पर उठ रहे सवालों के बीच #शिवसेना (ैीपअेमदं) ने कांग्रेस अध्यक्षा #सोनिया गांधी और #राहुल गांधी का बचाव किया है. #शिवसेना ने अपने #मुखपत्र #सामना की संपादकीय में लिखा है कि #विदेश से कई #पार्टियों ने #पैसे लिए हैं. 4#मुंबई में 1993 के बम #धमाकों के #दोषी #मेमन #भाइयों में से एक #यूसुफ #मेमन की शुक्रवार को #नासिक #सेंट्रल जेल में #मौत हो गई. 5#कांग्रेस के #पूर्व अध्यक्ष #राहुल #गांधी लगातार #मोदी #सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं #राहुल #गांधी ने कहा कि #केंद्र #सरकार के पास #कोरोना से निपटने के लिए कोई #योजना नहीं है.राहुल गांधी ने #ट्वीट किया, #श्कोरोना #वायरस देश के नए हिस्सों में #तेजी से फैल रहा है. #भारत #सरकार के पास इससे निपटने का कोई #प्लान नहीं है 6#भारतीय #नौसेना ने शुक्रवार को कहा कि इसने #स्वदेश निर्मित #उन्नत #टॉर्पीडो #विध्वंसक #प्रणाली #श्मारीचश् को अपने #बेड़े में शामिल कर लिया है जो #अग्रिम मोर्चे के सभी #युद्धपोतों से #दागी जा सकती है. 7पूर्वी #लद्दाख के #देपसांग में भी #चीन की #सेना घुस गई है. पूर्व रक्षा राज्य #मंत्री और #कांग्रेस नेता #एमएम #पल्लम #राजू ने शुक्रवार को दावा किया कि #चीनी #सैनिक #देपसांग इलाके में 18 किलोमीटर अंदर तक #घुस आए हैं. 8#मानसून के #असम पहुंचने के बाद पिछले कुछ दिनों से #मूसलाधार #बारिश हो रही है और इस कारण से #राज्य में बाढ़ आ गई है. असम के #16 जिलों के #704 गांव #बाढ़ की #चपेट में हैं. #ब्रह्मपुत्र #नदी खतरे के निशान से ऊपर #बह रही है. 9#भारत समेत #107 देशों में #आर्थिक #गतिविधियों के लिए 500 लाख करोड़ के पैकेज दिए गए हैं. दुनिया में #कोरोनावायरस के 120 #वैक्सीन पर काम शुरू हुआ है. 4 पर काम आखरी #चरण में है. 10#डेनमार्क की 42 वर्षीय #प्रधानमंत्री #मैट #फ्रेडरिक्सन ने अपनी #शादी #तीसरी बार टाल दी है. उनका कहना है कि #कोरोना से #देश की #सुरक्षा ज्यादा जरूरी है.