#hindinews #mpnews #bhopalnews त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन राजधानी भोपाल का मुख्य चौक बाजार अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है यहां के व्यापारी करोड़ों रुपए का टैक्स नगर निगम को देखते हैं लेकिन नगर निगम द्वारा यहां सड़क पानी बिजली शौचालय से लेकर लाइट का मेंटेनेंस तक नहीं हो पा रहा है । इस मुख्य बाजार से डोल ग्यारस गणेश जी का चल समारोह नवरात्रि का चल समारोह सहित अन्य बड़े जुलूस निकलते हैं लेकिन बावजूद इसके यहां पर बिजली के खंभों पर तारों का मकड़जाल बना हुआ है । जबकि इस क्षेत्र के तमाम व्यापारी लाखों रुपए का बिजली का बिल विद्युत विभाग को भरते हैं बावजूद इसके उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है । विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पिछले दिनों चौक बाजार की एक दुकान मैं आगजनी की घटना भी हो चुकी है ।