मनोरंजन
16-Dec-2021

कैटरीना कैफ की शादी से टेंशन में आये रणबीर कपूर, बोले हमारी शादी कब होगी ? कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हाल ही में शादी हुई है. अब लग रहा है कि कैटरीना और विक्की की शादी के महज कुछ दिनों बाद ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भी अपनी शादी की चिंता होने लगी है. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के मोशन पोस्टर रिलीज इवेंट के दौरान एक्टर से मीडिया ने सवाल किया, ‘आप आलिया (Alia Bhatt) या किसी और से कब शादी करने वाले हैं?’ अचानक पूछे गए इस सवाल पर रणबीर ने आलिया की तरफ देखते हुए पूछा ‘हमारी कब होगी.’ इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए आलिया ने भी तपाक से बोला ‘ये सवाल मुझसे क्यों पूछते हो’. जाहिर तौर पर रणबीर की ये बातें सुनकर लग रहा है कि अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को सैटल होता देख अब रणबीर को भी लग रहा है कि उनकी भी जल्द से जल्द शादी हो जाए तभी तो सरेआम उन्होंने आलिया से ये सवाल पूछकर उन्हें भी चकित कर दिया. सोहेल खान के बेटे को हुआ कोरोना बॉलीवुड सेलेब्स के कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं. सीमा खान के बाद अब उनका 10 साल का बेटा भी बुधवार को संक्रमित पाया गया. इसके बाद बीएमसी ने सतर्कता बरतते हुए सोहेल खान के पाली हिल बिल्डिंग के फ्लोर को सील कर दिया है. चाइना में बॉलीवुड फिल्म 2019 में रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे चीन में रिलीज होने वाली है। छिछोरे की रिलीज डेट 7 जनवरी 2022 रखी गई है। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म मार्केट में रिलीज होने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म है, 20 दिसंबर को मुंबई में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन विक्की कौशल और कटरीना कैफ हनीमून से वापस मुंबई आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल अब 20 दिसंबर को मुंबई में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। विक्की और कटरीना 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। उसके बाद कहा गया था कि विक्की-कैट शादी में न पहुंच पाने वालों के लिए मुंबई में भी एक रिसेप्शन देंगे।


खबरें और भी हैं