क्षेत्रीय
26-Aug-2023

भारत गौरव ट्रेन में आग लगने से 10 या‎त्रियों की जलकर मौत हो गई है। वहीं 20 लोग जलने से अस्पताल में भर्ती हैं। ‎जिस कोच में आग लगी वह ‎ तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल कोच बुक ‎किया था ‎यार्ड में खड़े कोच में चाय बनाने के दौरान गैस ‎सिलेंडर से आग लग गई। अभी जांच चल रही है दुर्घटना का पुख्ता कारण अभी सामने नहीं आया है। रेलवे ने मृतकों के प‎रिजनों को 10-10 लाख रुपये आ‎‎र्थिक सहायता को मंजूर की है। यूपी के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी. मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने आग में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। 20 घायलों को मदुरै के राजाजी गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोच में तीर्थ यात्री सवार थे। उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जो हादसे की वजह बना। आग धीरे-धीरे दो और कोच तक फैल गई। अभी तक10 शव बरामद हुये हैं. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी गुगनेसन ने बयान में घटना की पुष्टि की है. रेलवे ने कहाअन्य किसी कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ। रेलवे की जारी विज्ञप्ति के अनुसार यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर बोगी में लेकर चढ़े थे।


खबरें और भी हैं