क्षेत्रीय
14-Nov-2019

1 एक तरफ पूरा देश स्वच्छता अभियान में जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ अभी भी सरकारी महकमें स्वच्छता की चेतना से महरूम हैं। जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी ले चुके प्रशासन को अभी खुद ही जागरूक होने की जरूरत है। इसका सीधा उदाहरण जिला कलेक्टर कार्यालय ही है जहां खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दफ्तर के सामने का कचरा बाक्स और जिला पंचायत के कार्यालय के गेट के पास का कचरा बाक्स भर चुका है पर इन्हे खाली करने की जहमत नहीं उठाई जाती है। 2 मैं गंदा स्थान नहीं हूं मुझे गंदा करने वाला इंसान गंदा है। यह संदेश शहर के आदर्श नगर निवासी युवाओं ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लिखकर टांग दिया है। दरअसल कई बार समझाने के बाद भी लोगों ने जब खुले मैदान एवं ट्रांसफार्मरों के पास कचरा फेंकना बंद नहीं किया , तो क्षेत्र के युवाओं ने ट्रांसफार्मर मे तो लिखा ही, साथ ही एक बोर्ड में लिखकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मुहिम चला दिया। 3 जिले के छिन्दवाडा विकासखंड के जन शिक्षा केन्द्र बोहनाखैरी ग्राम नवेगांव की शासकीय माध्यमिक शाला में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बाल सभा संपन्न हुई । इस दौरान विद्यालय परिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के संदेश को अभिभावकों को अवगत कराते हुए छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास में अभिभावकों की सहभागिता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सक्सेना ने छात्रों को उपहार प्रदान किये एवं छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुये मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ की ओर से भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी द्य 4 जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों को खिलौने और चॉकलेट वितरित की गई। ।विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के डीन डॉ गिरीश रामटेके, प्रो डॉ जे एम श्रीवास्तव,आर एम ओ डॉ सुशील दुबे, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ जैन, सहित सभी स्टाफ उपस्थित था 5 कृषि उपज मंडी कुसमैली में लगे हुए 16 सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से बंद हैं। इन्हे अभी पूरा एक साल भी लगाए हुए नहीं बीता है। खराब क्वालिटी के लगाए गए कैमरे कुछ महीने चलने के बाद ही धीरे धीरे बंद होने लगे। करीब एक महीने पहले पूरी तरह से ठप्प हो गए। मंडी प्रबंधन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे भोपाल मंडी बोर्ड स्तर से ही लगाए गए हैं, जिन्हे 15 लाख की लागत से सागर की एक कंपनी सिलिकॉन सिस्टम लिम्स डिजिटल ने लगाया है। उन पर ही पांच साल की वांरटी दी गई है। लेकिन सूचना देने के बाद भी अब तक बनाने नहीं पहुंचे। 6 छिंदवाड़ा जिले के प्रसिध्द स्थल पातालकोट से महज़ 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम तामिया की बेटी भावना का पर्वतारोही बनने का सपना भी कुछ ऐसे हालातों के बाद आज साकार हो सका है, और वह भी विशिष्ट उपलब्धि के साथ। भावना आज ना केवल मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की एक पर्वतारोही है, बल्कि उसने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी का मुकाम भी हासिल किया है , और हाल ही में उसने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीवाली पर तिरंगा लहराकर दीवाली मनाते हुये छिंदवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है। हाल ही में जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा भी भावना की उपलब्धि पर सम्मानित किया गया । भावना ने बताया कि यह पहला सम्मान है जो उन्हे मीडिया द्वारा दिया गया है। 7 एंजल पब्लिक स्कूल रामाकोना मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप मे मनाई गई । शाला समिति संरक्षक लीलादेवी ठाकुर ने रिबन काटकर विधिवत रूप से शाला मे आयोजित बाल मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शाला में विज्ञान प्रदर्शिनी, कला प्रदर्शिनी और स्टाल लगाए गये। जिसमे छात्रों के द्वारा विज्ञान और पर्यावरण से सम्बंधित मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए, कला प्रदर्शिनी में अनुपयोगी वस्तुओ से सुन्दर सुन्दर कलाकृतियाँ बनाकर सबका मन मोह लिया और स्टाल पर लजीज व्यंजनों और विभिन्न प्रकार की दुकानों को सजाकर अपने व्यावसायिकता का परिचय करवाया । 8 विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय जन जागरूकता रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शरद बानसूर के दिशा निर्देशन में डीपी मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडा चोरी में आयोजित किया गया डायबिटीज रोग से संबंधित जागरूकता हेतु स्कूली छात्र छात्राओं को मधुमेह के लक्षण के बारे में जानकारी दी गई कार्यशाला में डॉ देवेंद्र खरे द्वारा मधुमेह के संबंध में जानकारी दी गई


खबरें और भी हैं