क्षेत्रीय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से मुलाकात कर होशंगाबाद जिले की बनखेड़ी तहसील के ग्राम रामनगर के निवासी छात्र शिवाजी की संदिग्ध मौत को लेकर बनाये जा रहे राजनैतिक दबाब के संबंध में एक पत्र सौंपा है। उन्होंने डीजीपी से अनुरोध किया है कि आरएसएस और भाजपा के नेता दोषियों को बचाने के लिए पुलिस पर राजनैतिक दबाब बना रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने आरोपियों की अग्रिम जमानत भी खारिज़ कर दी है। उन्होंने डीजीपी से कहा है कि पुलिस अदालत में पूरे तथ्य पेश करे जिससे दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले व पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।