क्षेत्रीय
14-Sep-2023

कांग्रेस सेवादल युथ बिग्रेड ने महंगाई की शव यात्रा निकालकर दहन कर जताया विरोध नपा सीएमओ को २ लाख रूपये रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा पोला पर्व पर बैलों को दूल्हें की तरह सजाकर की पूजा अर्चना मारबत कल प्रदेश में बढ़ रही कमरतोड़ महंगाई महिला अत्याचार बढ़ती बेरोजगारी भ्रष्टाचारी व ५० प्रतिशत कमीशन वाली सरकार के खिलाफ कांग्रेस सेवादल युथ बिग्रेड द्वारा १४ सित बर को स्थानीय हनुमान चौक से महंगाई का शव यात्रा निकालकर सराफा बाजार से सुभाष चौक मेन रोड़ होते हुये कालीपुतली चौक पहुंचकर शव का दहन कर श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस सेवा दल व कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश की शिवराजसिंह व केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर म.प्र की भ्रष्ट शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने व प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने आम जनता से आव्हान किया। कचरा संगहन की ठेका के बकाया राशि का भुगतान किये जाने व टेंडर के लिये मलाजखंड मोहगांव के नगरपालिका सीएमओ को ठेकेदार से २ लाख रूपये की रिश्वत लेते गुरूवार को लोकायुक्त टीम जबलपुर ने कलेक्ट्रेट गेट के समक्ष रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी नपा सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इस संबंध में लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि फरियादी सुशीलसिंह चंदेल ने शिकायत दी थी कि वर्ष २०१८ से २०२२ तक घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करने का ठेका नपा मलाजखंड मोहगांव का लिया गया था। जिसकी बकाया राशि करीब 39 लाख रूपये लेना था लेेकिन नपा सीएमओ धुर्वे द्वारा करीब डेढ़ साल से राशि का भुगतान न कर बकाया राशि का भुगतान करने २ लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। भादों मास की अमावस्या १४ सितम्बर को बैलों की पूजा अर्चना का पर्व पोला पिठौरा शहर मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक रीति-रिवाज के अनुसार मनाया गया। किसानों का उपयोगी साथी एवं भगवान शंकर के परम भक्त नंदी बैलों को मवेशी मालिकों द्वारा नहलाकर रंग-बिरंगी कलर कर सिंग में चमकीला बेगड़ लगाकर गुब्बारा बांधकर फूलों की हार पहनाकर दूल्हें की तरह सजाया गया। बैल जोड़ी को पोला मैदान में ले जाया गया। जहां गांव के बच्चे युवा व बुर्जुग महिला पुरूष पोला मैदान में एकजुट हुये। इस अवसर पर गांव के मुखिया के घर से ढोल नगाड़ों के साथ आरती की थाल सजाकर पोला मैदान लाया गया। जहां सभी बैलजोडिय़ों की पूजा अर्चना कर झड़ती गाकर एक दूसरे को भी चांवल का तिलक लगाकर छोटे ने बड़े बुर्जुगों का आशीर्वाद लिया व पोला पर्व की बधाई देकर बैलजोड़ी दौड़ाई गई। पोला पाटन के दूसरे दिन मारबत (नारबोद) पर्व मनाया जाएगा मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिले सहित पूरे प्रदेश भर में पटवारियों द्वारा अपनी लंबित मांग २८ सौ रूपये ग्रेड पे दिये जाने वेतन विसंगति व पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर २८ अगस्त से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। यह हड़ताल १४ सितम्बर को भी जारी रही। शहर मुख्यालय में बालाघाट ब्लॉक के पटवारियों द्वारा तहसील कार्यालय के समक्ष धरना देकर हड़ताल किया जा रहा है। गुरूवार को परसवाड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत ने हड़ताल स्थल में पहुंचकर समर्थन देते हुये पटवारियों की मांगों को जायज बताते हुये आगामी विधानसभा चुनाव में म.प्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही पटवारियों की हर मांग को पूरी करने आश्वस्त कराया। शहर मु यायल ही नही पूरे जिले में असली के नाम पर नकली माल बेचने का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। बड़े व्यापारी असली ब्रांडेड कंपनी के नाम पर ग्राहकों को नकली माल बेचकर अवैध लाभ कमा रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले में कैंट कंपनी का आरो फिल्टर असली बताकर कुछ दुकानदारों द्वारा डुप्लीकेट आरो फिल्टर विक्रय करने का सामने आया है। हालांकि इसके पूर्व भी कुछ कंपनी के माल डुप्लीकेट बेचे जाने का खुलासा हुआ है जिले में चल रहे असली नकली के इस खेल में अब प्लाईवुड के बाद पानी के नकली आरओ फिल्टर विक्रय किये जाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची केंट आरो की टीम और कोतवाली पुलिस ने शहर की चार अलग अलग दुकानों में दबिश देकर तीन दुकानों से करीब ३२ नग नकली आरओ फिल्टर जब्त किये हैं।


खबरें और भी हैं