खेल
24-Oct-2019

1 मेजबान कर्नाटक ने विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को करारी शिकस्त दी. कर्नाटक की जीत के हीरो केएल राहुल देवदत्त पड्डीकल , मयंक अग्रवाल और वी कौशिक रहे. 2 बांग्लादेश क्रिकेट का भारत दौरे से ठीक पहले आया संकट खत्म हो गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हड़ताल में चल रहे क्रिकेटरों की 13 में से 11 मांगें मान ली हैं. इसके साथ ही क्रिकेटरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना है. 3 पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद संभाल लिया. उन्होंने पद संभालने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सौरव गांगुली ने इस दौरान भारतीय टीम, विराट कोहली, एमएस धोनी से जुड़े सवालों पर जवाब दिए. गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास से जुड़े सवाल पर कहा, ‘वे (धोनी) भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं. 4 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है. रोहित शर्मा ने इस सीरीज में तीन शतक लगाए और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे थे.


खबरें और भी हैं