राष्ट्रीय
05-Oct-2021

1) दमोह में बन्दर ने लुटवा दिए एक लाख रुपए मध्य प्रदेश के दमोह की सिग्रामपुर चौकी के पास कटनी-मंझौली सड़क मार्ग पर ट्रैफिक जाम में फंसे एक ऑटो में बैठे शख्स के पास से एक बन्दर एक लाख रुपए लेकर भाग गया , बंदर ने पेड़ पर चढ़कर पोटली में रखे नोटों की बारिश शुरू कर दी. (2) चवालीस हजार रुपए लोग बीनकर भाग गए दमोह पुलिस के मुताबिक़ यह घटना रविवार की है जब बंदर ने पेड़ से एक लाख के नोटों की बारिश शुरू कर दी. पेड़ से नोट गिरता देख वहां अफरा-तफरी मच गई. लोगो ने नोट बीनने शुरू कर दिए.पुलिस ने कई लोगो को पकड़कर शख्स के 56 हजार रुपए तो वापस करा दिए हैं, लेकिन 44 हजार रुपए लोग बीनकर भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है (3) भोपाल जिला बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शुरू भोपाल जिला बार एसोसिऐशन के चुनाव का मतदान सोमवार को हो गया है जिसकी मतगणना आज सुबह शुरू हो गयी है , यहां कुल 3875 मतदाताओं में से 3250 ने 29 पदाधिकारियों और 53 कार्यकारिणी सदस्यों के भविष्य के लिए वोट किया। मत पेटियां सील करके न्यायालय के मालखाने में रखी गई थी | (4) भोपाल में गरबा-डांडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध भोपाल में कलेक्टर द्वारा नवरात्रि उत्सव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है , भोपाल में गरबा-डांडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा। इसके अलावा दुर्गा प्रतिमा स्थापना और विसर्जन के समय किसी भी प्रकार की रैली एवं जुलूस नहीं निकाला जा सकता।  (5) खंडवा से राजनारायण सिंह हो सकते है कांग्रेस उम्मीदवार ? मध्य प्रदेश की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में चल रही कशमकश अब खत्म होती हुई नजर आ रही है. सबसे ज्यादा सरगर्मी वाली खंडवा लोकसभा सीट पर राजनारायण सिंह पुरनी पार्टी प्रत्याशी हो सकते हैं. पार्टी ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है. (6) एमपी के उपचुनावों में बसपा का सरेंडर मध्यप्रदेश की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से बहुजन समाज पार्टी दूर ही रहेगी , बसपा ने घोषणा कर दी है की वो ना तो उपचुनाव लड़ेगी और ना ही अपना समर्थन किसी दल को देगी (7) भूमि अधिग्रहण में दोगुनी जमीन देगी मध्य प्रदेश सरकार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के चंबल एक्सप्रेस-वे (अटल प्रोग्रेस-वे) का निर्माण तेज गति से कराने के लिए राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण के बदले प्रभावितों को दोगुनी जमीन देगी। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। (8) इंदौर की 6 साल की जियाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इंदौर की 6 साल की जियाना शाह ने 9 मिनट 31 सेकंड में 195 देशों के बारे में जानकारी देकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जियाना से ऑनलाइन सेशन में सवाल-जवाब किए गए थे और उसे 12 मिनट दिए गए थे। उसने OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। (9) सौम्‍या तिवारी का शानदार दोहरा प्रदर्शन राजधानी भोपाल की उभरती प्रतिभा सौम्‍या तिवारी के शानदार दोहरे प्रदर्शन (27 रन व तीन विकेट) की मदद से मध्‍य प्रदेश ने बीसीसीआई द्वारा भोपाल में आयोजित महिला अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मध्‍य प्रदेश ने ग्रुप सी के मुकाबले में केरल को पांच विकेट से पराजित कर किया। (10 ) नेशनल हॉकी चैंपियनिशप में आज होंगे चार मैच आज भोपाल के सेंटर पर प्रथम हॉकी इंडिया सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप में चार मुकाबले खेले जाएंगे | उल्‍लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में देश भर की 24 टीमें शिरकत कर रही है। जिसमें देश भर के युवा हॉकी खिलाड़ी अपना कौशल दिखाने आए हुए है।


खबरें और भी हैं