एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्ज्वला योजना पार्ट 2 की शुरुआत की। योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 1 हजार महिलाओं को नए एलपीजी कनेक्शन देकर की गई। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। इस बार इस योजना में सरकार फ्री LPG कनेक्शन के साथ-साथ भरा हुआ सिलेंडर भी फ्री में देगी। 400 रुपये का सिलेंडर मुहैया कराएं: कांग्रेस कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत किए जाने को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि कोरे चुनावी प्रचार से बाज आना चाहिए और गरीबों को 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराना चाहिए. पार्टी के प्रवक्ता मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाने के उपयोग में लाए जाने वाले तेल की कीमतों में आग लगी हुई है, लेकिन सरकार स्वांग रचने में लगी हुई है. देश भर में NRC कराने पर कोई फैसला नहीं संसद के मानसून सत्र के दौरान एक बार फिर NRC का मुद्दा उठा. संसद में जवाब देते हुए गृह मंत्रालय की ओर से साफ किया गया कि अभी तक राष्ट्री य स्त र पर एनआरसी को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से ये जरूर बताया गया है कि रोहिंग्याफओं की पहचान की जा रही है और उन्हें वापस भेजने की तैयारी चल रही है. भारत ने अपने नागरिकों से तालिबान छोड़ने की अपील की अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. तालिबान ने अब तक 6 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है. इस बीच भारत सरकार ने अफगानिस्तान के चौथे बड़े शहर मज़ार-ए-शरीफ से अपने राजनयिकों (Indian Diplomats) और नागरिकों को सुरक्षित निकालने का फैसला किया है. इसी कड़ी में अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मज़ार-ए-शरीफ से नई दिल्ली के लिए मंगलवार शाम एक विशेष फ्लाइट रवाना होने वाली है श्रीनगर में ग्रेनेड अटैक श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया है। यह हमला शहर के भीड़-भाड़ वाले अमीरा कदल इलाके में हुआ। हमले की जगह से कांग्रेस का ऑफिस महज 500 मीटर की दूरी पर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी घटना से 2 घंटे पहले ही यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि अटैक से काफी पहले ही वे कांग्रेस ऑफिस से निकल चुके थे। मुंबई में 15 साल की लड़की ने मां को मारा नवी मुंबई के ऐरोली इलाके से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बार-बार पढ़ने के लिए कहने से नाराज एक 15 वर्षीय लड़की ने अपनी मां की कराटे की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। मां बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देख रही थी और इसलिए वे बार-बार उसे एंट्रेंस एग्जाम (NEET) के लिए पढ़ने को बोलती थी। आपराधिक छवि वाले नेताओं पर सख्ती राजनीति में आपराधिक छवि वाले लोगों की हिस्सेदारी कम करने की दिशा में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला दिया। कोर्ट ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों का चयन करने के 48 घंटे के अंदर उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड पब्लिश करना होगा। बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड शेयर बाजार ने मंगलवार को फिर नया रिकॉर्ड बनाया और बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 54,779.66 का और निफ्टी ने 16,359.25 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स 151.81 अंक चढ़कर 54,554.66 पर और निफ्टी 21.85 अंक चढ़कर 16,280.10 पर बंद हुए।