राष्ट्रीय
23-Jul-2020

1 देश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं और 1129 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन सामने आने वाले केस और मौत का यह रिकॉर्ड है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है. 2 महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब ऐसे राज्य हैं जहां देश के 91ः मरीज हैं. 3 उर्वरक घोटाले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा. गुजरात में चार, राजस्थान में 6, पश्चिम बंगाल में दो और दिल्ली में एक जगह छापेमारी की गई. 4 सत्र ना होने के बावजूद सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यसभा के दरवाजे खुले. नवनिर्वाचित 61 में से 45 सांसदों ने शपथ ग्रहण की. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, गुलाम नबी आजाद जैसे नेता शामिल हैं. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अमेरिकी निवेशक भारत के किसानों की मेहनत में निवेश करें. 6 बुधवार को वायु सेना की तैयारियों और तैनाती की समीक्षा करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वायु सेना चीन के साथ लगती सीमा पर किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहे. 7 उधर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने लद्दाख की गलवान घाटी की हिंसा के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चीनी सेना की हिंसक झड़पें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अस्वीकार्य  रवैये का उदाहरण है. 8 विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत अपने ऐसे मुक्त व्यापार समझौतों की समीक्षा कर सकता है जिनसे मनचाहे आर्थिक परिणाम नहीं मिले हैं. 9 उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में घायल पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर शिकायत करने के बाद बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मार दी थी. 10 दुनिया में कोरोनावायरस 1.52 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और छह लाख 22 हजार 355 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका में मृतकों की संख्या डेढ़ लाख की ओर बढ़ रही है. यहां 40 लाख से अधिक संक्रमित हैं. 11 अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के मंत्री एलेक्स अजार ने कहा है  कि उनके देश ने फाइजर कंपनी के साथ कोविड-19 टीके को लेकर समझौता किया है. इसके तहत कंपनी उसके द्वारा विकसित किए जाने वाले टीके के पहले 10 करोड़ डोज दिसंबर में अमेरिका को उपलब्ध कराएगी. समझौते के तहत अमेरिका कंपनी से टीके की 50 करोड़ खुराक और खरीद सकता है. 13 चीन और अमेरिका के बीच विवाद होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और दूसरे देशों के साथ कोरोना वैक्सीन बनाने की इच्छा जताई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जो भी हमारे लिए कोरोना वैक्सीन का अच्छा और बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा, हम उसके साथ काम करने को तैयार हैं. 14 दुनिया की मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा विकसित की जा रही न्यूरो लिंक ब्रेन इम्प्लांट तकनीक सफल होने पर हेडफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी. मस्क एक ऐसे प्रोजेक्ट को फंड कर रहे हैं जिसके तहत बने कंप्यूटर छोटे चिप के आकार के होंगे जिन्हें दिमाग में इम्प्लांट किया जा सकेगा. 15 अमेरिका और चीन के रिश्ते बेहद तल्ख दौर में पहुंचते जा रहे हैं.  ह्यूस्टन स्थित चीनी कॉन्स्युलेट में हजारों डॉक्यूमेंट्स जलाए गए. इसके कुछ घंटे बाद अमेरिका ने चीन से 72 घंटे के अंदर इस कॉन्स्युलेट को बंद करने को कहा. इसकी जानकारी चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दी. अखबार के एडिटर ने इसे पागलपन करार दिया. 16 मैंकेफी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नए वित्त वर्ष के शुरुआती 3 महीनों में दुनिया में प्रति 3 मिनट साइबर अटैक के 375 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 47ः मामले अमेरिका में दर्ज किए गए हैं. 17 ब्रिटेन में इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी कमेटी ने ब्रेग्जिट के लिए के जनमत संग्रह में रूसी दखल के मामले की जो रिपोर्ट जारी की है उसने बताया गया है कि रूसी खतरे को नजरअंदाज किया गया और कोई कदम नहीं उठाया गया. रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि रूस के लिए अमेरिका और नाटो के बाद ब्रिटेन सबसे बड़ा निशाना है. 18 चीन सरकार ने मुसलमानों के बाद अब ईसाइयों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है. यहां पर ईसाइयों को आदेश दिया गया है कि ईसा मसीह की तस्वीरें हटाकर चीन के राष्ट्रपति की तस्वीरें लगाएं. चीन के एक शहर में क्रेन की मदद से चर्च पर लगा क्रॉस हटा दिया गया. 19 एक अध्ययन में बताया गया है कि कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कई देशों में शिशुओं की प्रीमेच्योर डिलीवरी में काफी गिरावट आई है. इसका कारण प्रदूषण में कमी और घरेलू काम खुद करना है. 20 नेपाल में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठकों के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और कम्युनिस्ट पार्टी के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल के बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल पर सहमति बनती दिख रही है. मंत्रिमंडल विस्तार 28 जुलाई की बैठक के बाद होगा. 21 मलयेशिया के उच्च न्यायालय ने बुधवार को म्यांमार के 27 रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों को बेंत मारने की सजा से बाहर कर दिया. उनके वकील ने बताया कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा नाराजगी जताने के बाद देश के हाईकोर्ट ने रोहिंग्या शरणार्थियों को निचली अदालत की सजा से अलग कर दिया है.


खबरें और भी हैं