राष्ट्रीय
03-Jun-2022

सोनिया गांधी और प्रियंका को हुआ कोरोना सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी कोरोना की चपेट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी कोरोना का चपेट में आ गई हैं। प्रियंका ने कहा िक उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने मुलाकात करने वालों को सलाह दी है कि वे भी सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करें। इससे पहले 1 जून को सोनिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे इसी दिन सेवादल के कार्यक्रम गौरव यात्रा में शामिल हुई थीं। जम्मू पहुंचने की कोशिश कर रहे कश्मीरी पंडित अनंतनाग के मट्टन में गुरुवार को आतंकी हमलों से डरे पंडित अपना सामान लेकर जम्मू के बनिहाल जाने की कोशिश में जुट गए हैं। जम्मू-कश्मीर में PM पैकेज के तहत कर्मचारी अमित कौल ने बताया कि हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। 4 लोगों की हत्या हुई है, इसके चलते 30-40 परिवार शहर छोड़कर जा चुके हैं। सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है, श्रीनगर में कोई भी सुरक्षित जगह नहीं है। हर मस्जिद में शिवलिंग देखना सही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने इन विवादों को बेकार करार दिया और कहा कि हर मस्जिद में शिवलिंग देखना सही नहीं है. इस दौरान मोहन भागवत ने ये भी साफ किया कि राम मंदिर के बाद अब किसी भी धार्मिक स्थल को लेकर ऐसा आंदोलन नहीं खड़ा किया जाएगा. पुष्कर सिंह धामी की चंपावत विधानसभा सीट से जीत उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चंपावत विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सपा प्रत्याशी मनोज कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराया है मान मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे भगवंत मान के मूसेवाला गांव में पहुंचने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई . मूसा गांव के लोगो ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया . गांव वालों का आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती होने की वजह से उनकी हत्या हुई और वो सीधे तौर पर हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार मानते हैं. आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ कारोबार निफ्टी और सेंसेक्स हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 546.2 पॉइंट या 0.98% की बढ़त के साथ 56,364 पर और निफ्टी 139.4 पॉइंट या 0.84% की बढ़त के साथ 16767.4 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में रिलायंस इंफोसिस, टेक महिंद्रा, HCL टेक और विप्रो में तेजी है।


खबरें और भी हैं