1 खजरी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के काम को रेलवे के द्वारा ही गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है कुल 650 मीटर लंबाई के बन रहे ओवर ब्रिज में नगर निगम के ठेकेदार द्वारा अपना 70% से अधिक काम पूरा कर दिया शेष काम भी दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन रेलवे के ठेकेदार द्वारा अभी तक काम की शुरुआत तक नहीं की गई जिसके कारण पटरी के ऊपर बनने वाला ब्रिज का हिस्सा अभी लंबा समय ले सकता है जिस मंशा से रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू किया गया रेलवे के ठेकेदार की लापरवाही की वजह से वह उद्देश्य भी पूरा नहीं हो पा रहा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सेंट्रल रेलवे के संतोष कुमार सोनी को भी जानकारी नहीं है। 2 भाजपा कार्यालय में आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राजेश बैश के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई। पंडित जी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओ सहित पूर्व पार्षद एवं पार्षद उपस्थित थे। 3 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से अभी तक 56 हजार 201 यात्री आये है जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा 55 हजार 630 व्यक्तियों का होम क्वारेंटाईन पूर्ण हो चुका है । जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये एक हजार 204 व्यक्तियों में से 17 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 779 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 408 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है । 4 मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खाते में प्रति लेपटॉप 25 हजार रूपये के मान से राशि अंतरित की।जिले के 363 विद्यार्थियों के खाते में प्रति लेपटॉप 25 हजार रूपये के मान से 90.75 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई । इस अवसर पर जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कान्ता ठाकुर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश और जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े द्वारा प्रतीकस्वरूप छात्र प्रतीक शेरके, संकेत मेहत्रे, हर्षराज कुल्हर, छात्रा कुमारी गुनगुन पवार, कुमारी पूनम यादव एवं कुमारी आफरीन फातमा सिद्दकी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन.एस.बरकड़े, जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक जी एल साहू, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण तुरनकर, सहायक संचालक आदिवासी विकास सी.के.दुबे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आई.एम.भीमनवार, अन्य अधिकारी और विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे। 5 सेंट्रल बैंक आँफ इंडिया घोरावाडी का एटीएम उगल रहा मिस प्रिंट नोट आज हिरदागढ़ निवासी आकाश यदुवंशी के द्वारा घोरावाडी एटीएम से 2000/रुपये निकाले जिसमें एक 500/का नोट आधा छपा हुआ मिला जिसको लेकर आकाश बैंक मैनेजर के पास गया ।बैंक मैनेजर से नोट बदलने का निवेदन किया जिसे बैक मैनेजर द्वारा नोट बदलने से इनकार कर दिया गया ।उपभोक्ता द्रारा शिकायत करनी चही वह भी मैनेजर ने नही ली बैंक की लापरवाही से बैंक के उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है । 6 कोविड वॉरियर्स 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों को आज छत्तीसगढ़ की राजपाल अनुसुइया उईके द्वारा 108 कोरोना वॉरियर्स के सराहनीय कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देकर किया गया ।मध्य प्रदेश में 108 एम्बुलेंस को संचालन करने वाली कंपनी ज़िगितसा हेल्थकेयर लिमिटेड पूरे प्रदेश में हो रहे कोर्रोना पोसिटिव मरीजो घर से हॉस्पिटल और स्वस्थ होने के बाद घर तक छोड़ने में शासन के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन का पालन करते इस वैशिक महामारी में बिना रुके 24*7 कार्य कर रही है। 7 जिला महिला कांग्रेस द्वारा आज जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में नगर एवं ग्रामीण पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आज किसानों के मुआवजे की जल्द से जल्द दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि किसानों के साथ जो बाढ़ में ग्रामीण अंचलों में जो नुकसान हुआ है उसका अभी तक सरकार द्वारा मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया । मुआवजा जल्द से जल्द नहीं किया गया तो महिला कांग्रेस जिले भर में आंदोलन कर सड़क पर उतरेगी। 8 गुरैया थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों के द्वारा स्वैच्छिक लॉकडाउन करने के बाद सब्जियों की नीलामी का दृश्य स्थानीय पानी की टंकी के पास देखने को मिला, जहां ग्रामीण अंचलों से आए किसान और गांव के फुटकर व्यापारी अपनी अपनी सब्जियों को लेकर सड़क पर ही नीलामी करते दिखे इस दौरान जमा भीड़ के कारण कुछ देर के लिए रास्ता भी जाम हो गया बता दें कि कोरोना संक्रमण के चयन को ब्रेक करने के लिए गुरैया सब्जी मंडी व्यापारियों ने 23 से 30 सितंबर तक स्वैच्छिक लॉकडाउन किया है । 9 जुन्नारदेव भाजपा नगर मंडल के सभी कार्यकर्ताओ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पंडित जी के सिंद्धान्तों पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर अनिरुद्ध बूटा चटर्जी, मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , विष्णु प्रसाद शर्मा , सी.पी. शर्मा , तरुण जैन , शोभा विश्वकर्मा , आदि मौजूद रहे। 10 विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी एस भदौरिया के निर्देशन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ए के गोयल, एवं विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत भाजीपानी के लीगल ऐड क्लिनिक में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव समाज सेवी राकेश मालवी सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे। 11 नवेगांव में बाजार बंद को लेकर हुई नवेगांव के समस्त व्यपारियो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से लिया सभी व्यपारियो ने निर्णय लिया कि शनिवार को टोटल लाँकडाउन रहेगा उस दिन कोई दुकान नही लगेगी । बाहरी और स्थानीय दुकाने सभी रहेगी बंद, बाहर से आने वाले व्यापारियो पर पूणतया प्रतिबंध रहेगा। सभी व्यापारी थाना पहुचकर आवेदन देकर शनिवार बन्द को लेकर पुलिस से सहायता भी मांगी। बन्द का निर्णय सभी व्यापारी बंदू एंव बदनूर, नवेगांव कला पंचायत की सहमति से निर्णय लिया गया । 12 शिवसेना के वरिष्ठ नेता नितिन राय , सेना के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर आज पीजी कॉलेज रोड के पुनर्निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा। विगत कई दिनों से शिवसैनिक के सदस्यों धर्म टेकरी पीजी कॉलेज रोड की सड़क के निर्माण को लेकर आवाज उठाते आये है। 13 छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे अन्तराजीय ईरानी गैंग के 8 सदस्यों को पकड़ा है जिसने जिले में पिछले कई दिनों से लूटमार मचा कर पुलिस की नाक में दम कर दिया था । शुक्रवार को पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल ने कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस गिरोह ने न केवल छिन्दवाड़ा में बल्कि सिवनी महाराष्ट्र कर्नाटका सहित प्रदेश के कई जिलों में लूटमार की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था।लूटमार गिरोह के कब्जे से 2 देसी कट्टे, तलवार, खुखरी सहित 50 हजार नगद, इनोवा कार दो बाइक बरामद की है।,एसपी ने इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की भी बात कही है। 14 चौरई में किसान आंदोलन के दौरान एसडीएम के साथ हुई अभद्रता के मामले में कांग्रेस नेता बंटी पटेल पर रासुका और धारा 307 लगाने के विरोध में आजकांग्रेस के युवक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक मालवी द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा । उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन जनहित में था ऐसी धाराओं को हटाया जाना चाहिए अन्यथा युवक कांग्रेस में धारा हटाने के लिए आंदोलन करेगी.. 15 अखिल विद्यार्थी परिषद के सदस्य शिवा सरस वार सहित छात्रों ने पीजी कॉलेज के सभी विषयों में प्रवेश के लिए 25% सीटों को और बढ़ाए जाने की मांग की है छात्रों का आरोप है कि कम प्रतिशत वाले छात्रों को ले लिया गया है जिससे अधिक प्रतिशत वाले छात्र छूट गए हैं इन छात्रों को भी लिया जाना चाहिए 16 शुक्रवार को खनि निरीक्षक स्वाती ठाकुर द्वारा तहसील सौंसर में औचक निरीक्षण किया गया।उस दौरान ग्राम बिछुअबग्गु में 2 ट्रैक्टर को नदी से अवैध रूप से खनिज रेत का उत्खनन करते हुए मौके पर पाए जाने पर जप्त कर पुलिस थाना सौंसर में पुलिस अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज किया गया। 17 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने किसानों से मुलाकात कर फसल में हुये नुकसान की जानकारी लीऔर उचित मुआवजा देने का भरोसा दिलाया| तामिया क्षेत्र में दौरे के दौरान विधायक ने ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया और उन्होने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिये लोगो को सतर्क रहने के लिये अपील की। साथ हीआगामी नवदुर्गा उत्सव की तैयारियों को लेकर भी विधायक ने ग्रामवासियों से चर्चा की | उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ नवदुर्गा उत्सव मनाया जाए ।