विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.12 करोड़ को पार कर गई है वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 17.73 लाख से ज्यादा हो चुका है। इस बीच, ट्रंप ने अंततरू कोविड-19 की मार से निपटने के लिए 900 अरब डॉलर के वैश्विक महामारी राहत पैकेज पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे पहले ट्रंप इस बिल पर दस्तखत से इनकार कर चुके हैं। इस राहत राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबारियों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने और बेरोजगारों के लिए किया जाएगा। पाकिस्तान सरकार और विपक्ष में टकराव बढ़ता जा रहा है। अब इमरान खान के मंत्री फवाद चैधरी ने विपक्षी गठबंधन की एक नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पर टिप्पणी की है। चैधरी ने कहा- मरियम ने जिंदगी में कभी अपने घर का किचन नहीं संभाला। वे देश क्या संभालेंगी। उधर, 11 विपक्षी दलों के गठबंधन के नेता मौलाना फजल-उर-रहमान ने एक बार फिर फौज का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मुल्क की बर्बादी के लिए जितने इमरान जिम्मेदार हैं, उतने ही उन्हें वहां तक पहुंचाने वाले। कोरोना के नए स्ट्रेन पर वैक्सीन टेस्टिंग की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, नोवावैक्स बायोटेक कंपनी ने ब्रिटेन में मिले कोविड-19 के नए वैरिएंट पर वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसकी नॉर्मल वैक्सीन के फेस 3 के ट्रायल भी चल रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा- हमने ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वैरिएंट पर रिसर्च पूरी कर ली है। इसके बाद इस वैरिएंट पर वैक्सीन की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। हो सकता है नतीजे आने में कुछ हफ्ते लगें।