क्षेत्रीय
22-May-2023

तामिया वन परिक्षेत्र के अंतर्गत लहगडुआ के जंगल में लंबे समय से सागौन की तस्करी की जा रही है।गत शनिवार की रात्रि में तस्कर के द्वारा सागौन के पेड़ काटे गए और गुल्ले डंपर में भरे जा रहे थे ।सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे इस दौरान परासिया का तस्कर बाबा गुलेन्द् के द्वारा ग्रामीण पर तलवार से हमला किया ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची और बाबा गुलेल को हत्यार सहित गिरफ्तार किया टीम ने पाया कि डंपर में सागौन भरा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है


खबरें और भी हैं