मक्का नगर में अवैध कारखानों के संचालन पर कोई अंकुश नहीं है। आग की कई बड़ी घटनाओं के बावजूद रिहाईशी इलाकों में अवैध कारखाने धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन कारखानों के शोर में कार्रवाई की बातें दम तोड़ रही हैं। अब तो अवैध कारखाना मालिक गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं। इसकी बानगी गुरुवार दोपहर देखी गई जब इलाके की एक पीड़ित बुजुर्ग दम्पत्ति ने कारखाने से होने वाली परेशानियां बताईं तो कारखाना मालिकों ने जमकर पिटाई की। जिसमें बुजुर्ग दम्पत्ति को चोटें भी आईं। हनुमानताल थाना में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। बरगी विधायक संजय यादव ने पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी पर निशाना साधते हुए एक बयान जारी किया है जिसमें बरगी विधायक ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि घर-घर शराब बिके और गांव गांव शराब बिके इसलिए विधायक इंदु तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह मांग की गई है कि शराब सस्ती की जाए मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा आज 10 वी और 12 वी के शिक्षा परिणामो की सूची जारी की गई जिसमें शहर के महाकौशल स्कूल के 10 वी के छात्र समीर पटेल ने 488 अंक लाकर प्रदेश में 7वां स्थान हासिल किया है वही जिले में समीर को पहला स्थान मिला है जिससे उनके परिवार में काफी खुशी का माहौल है वही मॉडल हाई स्कूल में 12 वी कॉमर्स के छात्र शिवांग नामदेव ने मध्यप्रदेश में 10 वां स्थान लाकर शहर के साथ साथ अपने स्कूल अपने परिवार का नाम रौशन किया हैजहाँ शिवांग के घर मे बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है जबलपुर के एक निजी नेत्र चिकित्सालय के डॉ आशुतोष राय को 3 साल पहले के एक मामले में गवाही ना देने के लिए जबलपुर के अब्दुल रज्जाक और उनके गुर्गों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है जिसके बाद घबराए डॉक्टर ने पूरे मामले की शिकायत लॉर्डगंज थाना पुलिस में की है जहा डॉक्टर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की हिस्ट्री शीटर अब्दुल रज्जाक के द्वारा अपने गुर्गों को भेझ कर 3 साल पहले मामले में गवाही न देने को लेकर पिस्टल की नोक पर जान से मारने की धमकी दी गयी हैवही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है इटारसी से भागकर जबलपुर आई नाबालिग बालिका को जब जीआरपी ने मदन महल स्टेशन में संदिग्ध हालत में देखा तो उससे पूछताछ की गयी बालिका ने इटारसी से जबलपुर आना बताया लेकिन जबलपुर में वह किसके यहां आई है वह बता नहीं पाई जिसके बाद पुलिस ने उसे असलियत बताने को कहा तो बालिका ने बताया कि वह परिवार वालों से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर जबलपुर आ गई है जीआरपी जबलपुर की टीम ने बालिका को अपनी संरक्षा में लिया और थाने लेकर पहुंची। बालिका के बताए पते पर जब जानकारी ली गई तो पिता ने बताया कि उनकी बेटी गुमशुदा है जिसके बाद बच्ची का फोटो भेज कर मिलान कराया तो वह बालिका का ही था। जिसके बाद पुलिस ने जानकारी दी कि बालिका जबलपुर जीआरपी की संरक्षा में है और परिवार के लोग आकर बालिका की सुपुर्दगी ले। #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime #jabalpurpolice #mpnews #covidnews