रेड चीफ शूज ने एक और एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर DB मॉल ग्वालियर में लॉन्च किया रेड चीफ जो कि लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का एक लीडिंग जेन्युइन लेदर फुटवियर ब्रांड है, ने हाल फ़िलहाल में एक और एक्सक्लूसिव प्रीमियम ब्रांड स्टोर DB मॉल ग्वालियर में लॉन्च किया। इस नए स्टोर लांच पर, श्री रमन कुमार, वाईस प्रेजिडेंट ने कहा, " शहरों की प्रमुख मार्केट्स में स्टोर्स खोलने के बाद अब शॉपिंग माल्स में भी स्टोर्स खोलना हमारी प्राथमिकता रहेगी I यह स्टोर ग्वालियर और उसके आस पास के क्षेत्र की जनता की बढ़ती हुई माँग की पूर्ति के लिए खोला गया है। हम केवल फॉर्मल और कैज़ुअल जूते व सैंडल ही नहीं बल्कि लेटेस्ट ऑटम विंटर कलेक्शन -2020 के वस्त्रों और एक्सेसरीज भी कस्टमर तक पहुँचा रहे है।" इस स्टोर्स में, ग्राहक हमारी पूरी रेंज को पा सकते है और साथ ही हमारा कुशल कंपनी स्टाफ ग्राहकों को उनका बेस्ट वर्जन होने में सहायता भी करेंगे। वर्तमान में ब्रांड के 190 से अधिक कंपनी के अपने स्टोर्स भारत में पहले से ही चल रहे है औ