क्षेत्रीय
10-Oct-2019

सीहोर। जिला जेल में तमाम व्यवस्थाओं की पोल उस समय खुल गई जब मेन गेट के प्रहरी की जेब से ही पचास ग्राम गांजें की पुडिय़ा बरामद की गई, जिसे जब्त किया जाकर मामला पुलिस को सौंपा गया इस पर पुलिस ने जेल के प्रहरी पर एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। जिला जेल प्रारंभ से विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं का केन्द्र बिंदु बनी रही है जिसकी समय समय पर कई प्रकार की शिकायतें सामने आती रही है,कैदियों को विभिन्न प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के लिए चर्चित रही जिला जेल की सारी व्यवस्थाओं की पोल उस समय खुल गई जब किसी कैदी के परिजन द्वारा सूचना दी गई कि जेल के अंदर कैदियों को गांजा आसानी के साथ उपलब्ध हो रहा है बताया जाता है कि 4 अक्टूबर को जेल के मेन गेट पर तैनात प्रहरी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की जेल के मेन गेट के भीतर ही तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान उसकी जेब से गांजें की पुडिय़ा निकली जिसका वजन किए जाने पर वो गांजा पचास ग्राम निकला बताया जाता है कि इस जांच में जेब से निकले गांजे की पुडिय़ा मिलने पर प्रहरी के चेहरे रंग तो उतर ही गया जबकि अन्य स्टाफ हतप्रभ रह गया, बताया जाता है कि जेलर पन्नालाल आत्मज धन्नालाल प्रजापति  द्वारा इस आशय की सूचना मंडी थाने में दी गई जिसके आधार पर मंडी पुलिस द्वारा 7 अक्टूबर को जेलर पन्ना लाल प्रजापति की रिपोर्ट पर8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।


खबरें और भी हैं