वैक्सीनेशन सेंटर पर महिला सरपंच की पिटाई महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला सरपंच की NCP के कार्यकर्ता ने पिटाई की है। महिला सरपंच के साथ यह मारपीट शुक्रवार को कदम बस्ती इलाके के एक टीकाकरण केंद्र पर हुई। इस घटना के बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है। मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हुई है। 2 भारत को मिला चौथा गोल्ड टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने SL3 कैटेगरी के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से हरा दिया। इसी SL3 कैटेगरी में मनोज सरकार ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। 3 PM मोदी ने मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना को दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना से बात करके उन्हें स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर बधाई दी। दोनों एथलीटों ने प्रधानमंत्री द्व्रारा पैरा-एथलीटों को बार-बार प्रोत्साहन की सराहना की और उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया। 5 उपचुनाव की तारीख का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपचुनावों की तारीख का एलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। जबकि चुनाव के परिणामों की घोषणा 3 अक्टूबर को की जाएगी। 4 नई सरकार के ऐलान से पहले महिलाओं का प्रदर्शन हुआ हिंसक तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में नई सरकार के ऐलान से पहले वहां महिलाओं का विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गया है। काबुल में महिलाओं के अधिकारों की आवाज उठा रहीं एक्टिविस्ट को तालिबानियों ने आंसू गैस छोड़कर रोकने की कोशिश की है। दो दिन से प्रदर्शन कर रहीं इन महिलाओं का कहना है कि नई सरकार में उनकी भागीदारी होनी चाहिए और अहम भूमिका मिलनी चाहिए। 5 ममता बनर्जी को बड़ी राहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने भबानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को हरी झंडी दे दी है। यहां 30 सितंबर को मतदान होगा और 3 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। इसके अलावा बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा की पीपली सीट पर भी वोटिंग होगी। 6 हमें रोका गया तो बैरियर तोड़ देंगे - राकेश टिकैत केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई है। भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। किसानों को महापंचायत तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। अगर वे हमें रोकेंगे तो हम बैरियर तोड़ देंगे। 7 BJP विधायक सौमेन रॉय TMC में शामिल पश्चिम बंगाल की कालियागंज सीट से BJP विधायक सौमेन रॉय शनिवार को TMC में शामिल हुए। कोलकाता में राज्य मंत्री और पार्टी नेता पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में उन्हें TMC की सदस्यता दिलाई गई। 8 राजस्थान समेत पूरे देश में जल संकट के हालात कमजोर मानसून के चलते इस बार राजस्थान ही नहीं पूरे देश में जल संकट के हालात हैं। सिंचाई और पीने योग्य पानी के लिए देशभर में बने 130 बांधों में महज 6 बांधों में क्षमता के मुताबिक पूरा पानी है, शेष 124 बांधों में 100% पानी नहीं आया है। 9 आज से SBI की इंटरनेट बैंकिंग और UPI सहित अन्य सर्विस रहेंगी बंद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कुछ सर्विसेज 4 और 5 सितंबर को प्रभावित रहने वाली हैं। SBI की इंटरनेट बैंकिंग, UPI, योनो, योनो बिजनेस, योनो लाइट, IMPS जैसी सर्विसेज काम नहीं करेंगी। SBI ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। #ElectionCommissionOfIndia #WestBengalByElection #TokyoParalympics2020 #Tokyo #ManishNarwal #SinghrajAdana #MonsoonUpdate