क्षेत्रीय
23-Oct-2020

खस्ताहाल सड़क से परेशानियों का सामना करते राहगीर, कांग्रेस नेता ने लगाया सड़क निर्माता बिंदल कंस्ट्रक्शन पर भ्रष्टाचार का आरोप एक और मध्य प्रदेश में उपचुनाव का दौर चल रहा है जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा लगातार घोषणाये की जा रही है, वही स्वयं मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज के बासुदेव रोड की खस्ताहाल सड़क से राहगीर जान जोखिम में डाल सफर करने को मजबूर हो रहे है, इसमें सबसे ज्यादा परेशानी नवरात्रि में सलकनपुर जाने वाले भक्तो को उठानी पड़ रही, आपको बता दे सीप नदी पर बने पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद नसरुल्लागंज एवं खातेगांव मार्ग को जोड़ने का बासुदेव रोड ही एक मात्र परिवहन का जरिया है, इसी पर कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता द्वारका जाट ने आरोप लगाया कि रोजाना ऐसे ही यात्रियों को इसी खस्ताहाल सड़क से गुजरना पड़ता है जो धूल से लबरेज एवं हादसे का डर बना रहता वहीं उन्होंने सड़क निर्माता कंपनी बिंदल कंस्ट्रक्शन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि सड़कों कि साफ सफाई किए बिना ही झाड़ियों पर ही मटेरियल डालकर दावा दिया गया एवं सड़कों की मजबूती के लिए बजरी एवं कोपरे का उपयोग होना था वहां पर भी पीली एवं काली मिट्टी का उपयोग किया गया।


खबरें और भी हैं