राष्ट्रीय
06-Jun-2023

#urdunews #उर्दू_अकादमी #bhopalnews सोमवार को उर्दू अकादमी द्वारा अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन हुआ । संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में आयोजित हुआ । जहां अनेक विधाओं की साहित्यकार रचनाकारों को संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सम्मानित किया । इसी कड़ी में उर्दू साहित्य और बेस्ट उर्दू टीचर का प्रदेशिक पुरस्कार रूशदा जमील को दिया गया । रूशदा जमील के साथ अन्य 12 रचनाकारों को भी सम्मानित किया गया । पुरस्कार पाने के बाद बेस्ट उर्दू टीचर रूशदा जमील ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए सबसे पहले सूबे की सरकार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से साहित्यकारों और रचनाकारों को प्रोत्साहन मिलता है ।


खबरें और भी हैं