क्षेत्रीय
14-Jun-2020

1जबलपुर से बालाघाट ब्राडग्रेज लाईन के लिए विगत वर्षो से ट्रेक बनाने कार्य किया जा रहा है जिसमें जबलपुर से लामता तक ट्रेक का कार्य पूर्ण होकर पटरियां बिछाई गई है। तथा लामता से १६ किमी की दूर पर स्थित समनापुर तक का ट्रेक तैयार किया जा रहा है। लेकिन बारिश शुरू होने के कारण तीन माह रेल्वे का कार्य बदं रहने के कारण इस ट्रेक पर ब्राडग्रेल ट्रेन नही दौड़ सकेंगी। हांलाकि लामता से समनापुर तक के बीच मे पडऩे वाले पुल पुलियां कुछ बन चुके है तो कुछ अपूर्ण है। जिसे पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है। 2टिड्डी दल का फिर बालाघाट जिले में हमला हो गया है। जैस तिरोड़ी के साथ रजेगांव ,किरनापुर सहित आस पास ग्रामीण अंचल के खेत खलियानों मे लगी किसानो की फसलो को नुकसान पहुचाने के लिए टिड्डीयों का दल पहुच गया है। लेकिन ग्रामीणो की सुझ बुझ से थाली बजाकर, बैंड बाजे के माध्यम से भगाने के लिए ऑपरेशन जारी किया। 3भरवेली में हमेशा जनता के हक के लिए लडऩे वाले संगठन जनता की आवाज द्वारा रविवार को एक बैठक आहूत की गई थी जिसमें स्थानीय लोगो के द्वारा विगत वर्षो से पट्टे की मांग करने पर सरकार के द्वारा अभी तक उन्हे पट्टे नही दिया गया। जिस पर विचार किया गया। इसी को लेकर आज ग्राम भरवेली में जनता की आवाज साथ संघ कार्यालय वार्ड नंबर 6 मुंडी माई भरवेली में जनता की आवाज साथ संघ सदस्यों के द्वारा चर्चा की गई है कि अगर कुछ दिनों में शासन प्रशासन नही दिया जाता तो लॉक डाउन खुलते ही एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा और चुनाव का भी बहिष्कार किए जाने की चेतावनी भी दी गई। 4तिरोड़ी के रामजीटोला में पहुंचा टिड्डी दल तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत रामजी टोला गांव में आज रविवार की सुबह से ही लाखो की संख्या में टिड्डी दल पहुंचा जिसकी जानकारी मिलने पर अजय कामढे डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में वनपाल, वनरक्षक एवं ग्रामीण की मदद से थाली बजाकर, बैंड बाजे के माध्यम से भगाने के लिए ऑपरेशन जारी किया। टिड्डी दल को हटाने के लिए दिनेश डोंगरे, जितेंद्र, राजेंद्र मेश्राम, गिरेन्द्र कुठे, अनिल वाघमारे, युवराज, विजेश बोमचर एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा। 5खैरलांजी मुख्यालय में शराब दुकान के पीछे धनलाल नगपुरे के खेत में 2 गाय की मौत 11 केव्ही विद्युत वितरण के तार की चपेट में आने से हो गई। गाय मालिक मदन देवहारे और श्रावण देवहारे ने बताया कि गाय सुबह से ही खेत में चरने गई थी। घटना लगभग 10.30 बजे की बतायी जा रही है। घटना स्थल पर गाय के दोनों पैरों में विद्युत तार फंसे हुए थे। उक्त 11 केव्ही लाइन खैरलांजी से कटोरी फीडर की ओर जाना बताई जा रही है। गाय मालिक की सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों व पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका स्थल का निरीक्षण किया।  6खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सावरी के गोंडीटोला मे एक युवक म्रतक राहुल बंसोड़ पिता भोजराम उम्र 25 वर्ष गोंडीटोला का घर के पिछे ही  पड़ोसी के खेत के कुएँ मे लाश पाई गई । म्रतक के पिता ने बताया कि मैं सुबह 10 बजे घर से किसी कार्य को लेकर बाहर चला गया था, मुझे घर से स्याम 5 बजे फोन आया की राहुल थोड़ी देर पहले घर के पिछे स्थित कुएँ के पास खड़ा था अब नहीं दिख रहा है ।म्रतक के पिता ने बताया कि राहुल का मांसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। राहुल का उपचार नागपुर हास्पीटल से किया जा रहा था ।म्रतक युवक के पिता ने बताया कि मेरे पुत्र राहुल बंसोड़ की गुमशुदगी की रिपोर्ट खैरलांजी थाने में 12 जुन को रात्रि करीब 8 बजे  दर्ज कराई गई थी ।म्रतक के पिता ने बताया कि 13 जुन को सुबह 6 बजे घर के पिछे 100 मीटर की दुरी पर पडोसी  संतोष उईके के खेत के कुएँ मे कुछ महिला पानी भरने कुएँ पर गई तो महिलाओं द्वारा देखा गया तो लाश राहुल की पाई गई। जिसकी सूचना खैरलांजी थाना को दी गई। 13 जुन को सुबह 6.30 बजे खैरलांजी थाना से  ए.एस.आई. प्रीत पांडे एवं प्रधान आरक्षक किशोर मने एवं अन्य बल के साथ  घटना स्थल पर पहुंचकर म्रतक का शव कुएँ से निकालकर जांच पंचनामा एवं मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी भिजवाया गया। उक्त शव का पोस्टमार्टम  कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जांच खैरलांजी थाना के एएसआई प्रीत कुमार पांडे द्वारा की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं जाचं के बाद ही पता चलेगा कि राहुल ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है। 


खबरें और भी हैं