राष्ट्रीय
01-Feb-2021

10 साल पहले डेमोक्रेसी सिस्टम अपनाने वाले म्यांमार में दोबारा सैन्य शासन लौट आया है। सेना ने सोमवार तड़के देश की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की, प्रेसिडेंट यू विन मिंट के साथ कई सीनियर नेताओं और अफसरों को हिरासत में ले लिया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में होटल के एक सिक्योरिटी स्टाफ के संक्रमित मिलने के बाद 5 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। पर्थ मेट्रोपोलिटन एरिया और साउथ वेस्ट रीजन में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इस एरिया में 20 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को पद संभाले अभी दूसरा हफ्ता ही चल रहा है। इतने कम वक्त में उन्होंने ट्रम्प के फैसले पलटकर पेरिस समझौते में वापसी, एच-1बी समेत 45 बड़े आदेशों पर दस्तखत कर दिए। साथ ही तेजी से काम करने का रिकॉर्ड बनाया है। तेजी से फैसले करने की बड़ी वजह बाइडेन का होमवर्क है। अलकायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फंडिंग करता था। यही नहीं, उन्हें लादेन का पूरा समर्थन भी मिला हुआ था। यह खुलासा किया है- संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पूर्व प्रतिनिधि और नवाज कैबिनेट का हिस्सा रहीं आबिदा हुसैन ने। अमेरिका में पिछले साल जब रंगभेद विरोधी प्रदर्शन हो रहे थे, तब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव जीतने के लिए किसी फॉर्मूले की तलाश कर रहे थे। उस समय जांच एजेंसियों की नजर धुर दक्षिणपंथी गुटों पर थी। लेकिन, ट्रम्प ने बार-बार जोर दिया कि देश को उग्र वामपंथी संगठनों से खतरा है। अटॉर्नी जनरल और आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने फौरन अपनी प्राथमिकताएं बदल दीं। अफगानिस्तान के शिरजाद डिस्ट्रिक्ट में शनिवार को आतंकियों ने मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर बड़ा धमाका किया। इसमें 8 सैनिकों की मौत हो गई। सरकार के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। आतंकी संगठन तालिबान ने धमाके के बाद मीडिया को बयान भेजकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।


खबरें और भी हैं