कांग्रेस की नारी सम्मान योजना का परासिया से शुरू परासिया का ईडीसी ग्राउंड मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश स्तर पर शुरू की गई नारी सम्मान का साक्षी बना। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सांसद नकुलनाथ व कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ सहित अन्य कांग्रेसजनों की मौजूदगी में इस योजना का शुभारंभ किया। कमलनाथ ने दो माताओं के फार्म भरकर योजना को सम्पूर्ण मप्र के लिए लागू किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि योजना का प्रारूप बनने के बाद शुभारंभ को लेकर कई जिलों के नाम मेरे सामने आए किन्तु मैंने और सांसद नकुलनाथ ने तय किया इसका शुभारंभ हमारे छिन्दवाड़ा से ही करेंगे। उन्होनें भाजपा की लाड़ली बहना योजना को चुनावी हथकंडा बताया। मंच से शिवराज सिंह चौहान पर सवाल दागते हुये पूछा कि गत 18 वर्षों में शिवराज जी को लाड़ली बहनों की याद क्यों नहीं आई चुनाव नजदीक आते ही उन्हें बहनों की याद आ रही है यह केवल चुनावी हत्थकंडा है। पीएफआई से तुलना पर भडक़े बजरंगी कांग्रेस का जलाया पुतला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मंगलवार को शहर में कांग्रेस के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। पीएफआई से बजरंगदल की तुलना कर्नाटक में सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन करने के कांग्रेस की घोषणा के विरोध में यह अंादोलन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय फव्वारा चौक में राम नाम जप कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। वक्ताओं ने भारत और हिंदुत्व के संरक्षण के लिए बजरंग दल का महत्व बताया और बजरंग दल के द्वारा देश भर चलाए जा रहे सेवा कार्यों से अवगत कराया। वक्ताओं ने कहा कि काँग्रेस की दूषित मानसिकता और साधु संतों के प्रति दुष्प्रचार एवं षड्यंत्र कर रही है। नगर भ्रमण करते हुए बजरंगी काँग्रेस कार्यालय ओर कूच करने लगे लेकिन पुलिस ने बेरीकेट लगाकर उन्हें रोक लिया। प्रदर्शनकारयों ने कोतवाली के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया और वही पर कांगे्रस के पुतले का दहन किया। मानसरोवर काम्प्लेक्स में लगी आग मानसरोवर काम्प्लेक्स के पैनल रूम में आज अचानक आग लग गई। जिसमें आग पर नियंत्रण पाने के लिए व्यापारियों के द्वारा फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। बताया जाता है कि गर्मी की वजह से पैनल रूम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ था जनसुनवाई में आए 110 आवेदन जनसुनवाई में आज 110 आवेदन आए। कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर के द्वारा जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण किया गया। छिंदवाड़ा FDDI का HOD निकला स्लीपर सेल! शहर में मंगलवार को एनआईए और एटीएस की टीम ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान एफडीडीआई के एचओडी अब्दुल करीम के रूम में हुई है। बताया जाता है कि अब्दुल करीम पिछले 13 सालों से एफडीडीआई में मैकेनिकल एचओडी के रूप में पदस्थ था। जो स्लीपर सेल की गतिविधि में शामिल था। मंगलवार को एनआईए और एटीएस की टीम ने तीन जगह छापामार कार्रवाई की है। जिसमें भोपाल में 10 छिंदवाड़ा में 1 और हैदराबाद में 5 हिज़्ब उत तहरीर के सदस्य पकड़ाए है। यह संगठन विश्व में शरिया कानून लागू करने का समर्थक है। यह संगठन भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम नौजवान में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने के लिए और संगठन के विस्तार के लिए कार्य कर रहा था। संगठन में जुड़े विभिन्न देशों में हिंसक कृत्यों में शामिल रहे है। यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय और 16 से अधिक देशों में प्रतिबंधित है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण देश विरोधी एवं जिहादी साहित्य विस्फोटक बनाने का साहित्य और सामग्री तथा डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए। छिंदवाड़ा में इस तरह की घटना होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दें कि अब्दुल करीम नूरी मस्जिद के आसपास का निवासी बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में जब एफडीडीआई के स्थानीय प्रबंधन से चर्चा की तो उन्होंने ऐसी कोई जानकारी होने से इंकार किया है। हालांकि प्रबंधन ने माना है कि आज सुबह से अब्दुल करीम का मोबाइल और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल बंद है और वे इंस्टीट्यूट भी नहीं आए है।