क्षेत्रीय
30-Apr-2020

श्यामपुर थाना के अंतर्गत आज कोरोना वायरस के संक्रमण तथा लॉक डाउन के दौरान पुलिस कर्मियों की लगातार ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त करने एवं मनोबल बढ़ाए जाने हेतु आज दिनांक 29 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान द्वारा थाना मंडी क्षेत्र के ग्राम देवली के एस एस टी पाइंट,थाना श्यामपुर के एस. एस. टी. हिगोनी, थाना अहमदपुर एवं थाना दोराहा पहुंचकर वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन के द्वारा जारी संदेश ऑडियो वीडियो संदेश को पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुनाया जाकर सक्रमण से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करने एवं अपने कर्तव्य को उत्साह से निष्पादित कर उमंग से काम करने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अलावा थाना अहमदपुर के एस. एस. टी.पॉइन्ट बाजार गांव, थाना दोराहा के एस. एस. टी. पॉइन्ट सोनकच्छ पर पहुंच कर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को समझाइश दी तथा अच्छे से अपने कर्त्तव्य का निवर्हन करने के निर्देश दिए गए । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दोराहा में पीपल के पेड़ के नीचे एक साथ बैठकर सभी स्टाफ से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा एक साथ सभी स्टाफ के साथ हम होंगे कामयाब एक दिन का गाना भी एक सुर में गाया गया। थाना मंडी क्षेत्र में सीएसपी सीहोर मंगल सिंह ठाकरे एसडीओपी सीहोर एस एन चौधरी , थाना प्रभारी मंडी अर्जुन जयसवाल एवं तथा अनुभाग सीहोर में एस डी ओ पी सीहोर एसएन चौधरी , दोराहा नायब तहसीलदार देशमुख तथा थाना श्यामपुर क्षेत्र में उनि भवर सिंह भूरिया , अहमदपुर क्षेत्र में उनि प्रभात सिंह गौड़, दोराहा क्षेत्र में निरी. मदन इवने , उनि प्रभात सिंह गौड़ तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


खबरें और भी हैं