क्षेत्रीय
ग्राम महाराजपुर में घंटे भर हुई झमाझम बारिश में सड़कों और दुकानों में भरा पानी। आपको लबालब पानी से भरा हुआ नज़ारा किसी नदी नाले का नहीं है। बल्कि सागर जिले के देवरी इलाके की ग्राम पंचायत महाराजपुर का है। जहां कुछ देर की ही बारिश में इलाका जलमग्न हो गया। जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय करीब घंटे भर हुई झमाझम बारिश के बाद महाराजपुर के मुख्य मार्केट की सड़कें पानी से लबालब हो गई थी। सड़कों पर करीब 2 फुट तक पानी भरा हुआ था। यही वजह से कई दुकानों में भी पानी भर गया। बताया जा रहा है कि जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते यह स्थिति बनी है।मुख्य सड़क पर जलभराव की स्थिति के चलते आवागमन भी प्रभावित हुआ।