क्षेत्रीय
30-Jul-2022

सीहोर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के अध्यक्ष के निर्दशन में इछावर अदालत के प्रथम न्यायिक न्यायाधीश जितेन्द्र परमार ने अदालत परिसर मे 101 पौधे रोपे और उनके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया । इस अवसर पर अदालत रीडर, पवन मालवीय , नायब नाजिर शोएब मंसुरी, सिविल रिडर बहादुर सिंह , अधिवक्ता अनिल चांडक, अधिवक्ता सैफी , एम.एस. मालवीय कपिल वर्मा सहित कई लोग अदालत परिसर में वृक्ष रोपण कार्यक्रम मेंं उपस्थित थे ।


खबरें और भी हैं