पंजशीर पर तालिबानी झंडा तालिबान ने पंजशीर पर पूरी तरह कब्जे का दावा किया है। अफगान मीडिया के मुताबिक, पंजशीर में विद्रोही नेताओं के लीडर अमरुल्ला सालेह ताजिकिस्तान भाग गए हैं। एक दिन पहले ही सालेह ने ब्रिटिश न्यूज पेपर में लिखे अपने आर्टिकल में कहा था कि वो तालिबानियों के आगे सरेंडर करना नहीं चाहते। इस आर्टिकल में उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर डर की बात भी जाहिर की थी। अफगानिस्तान में अब पर्दे में पढ़ाई अफगानिस्तान में करीब 1 महीने से चल रही उठापटक के बीच कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू हो गई है। तालिबान ने लड़कियों को पढ़ाई करने की इजाजत तो दी है, लेकिन उन्हें कड़ी पाबंदियों से भी गुजरना पड़ रहा है।सोमवार को मजार ए शरीफ में स्थित इब्न ए सिना यूनिवर्सिटी की फोटो सामने आई है। इसमें क्लास को पर्दे के जरिए 2 भागों में बांट दिया गया है। एक तरफ लड़के बैठे हुए हैं और दूसरी तरफ लड़कियां। धार्मिक अखाड़ा बना सदन झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा अलॉट करने पर सियासत तेज हो गई है। मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर BJP विधायकों ने झाल-मंजीरे बजाकर भजन गया। उधर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही BJP विधायकों ने जय श्रीराम, हर-हर महादेव के लगे नारे लगाए। जावेद अख्तर को शिवसेना का आईना गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की तो शिवसेना RSS के बचाव में आ गई है। उसने पार्टी के मुखपत्र सामना में सोमवार को लिखा है- लगातार बहुसंख्यक हिंदुओं को दबाया न जाए। RSS और तालिबान की तुलना करना सही नहीं है। इस विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों को आत्मपरीक्षण करने की जरूरत है। आमने-सामने होंगे मोदी और इमरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 सितंबर को होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की समिट में आतंकवाद पर बोलेंगे। उम्मीद है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस समिट में मौजूद रहेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में होने वाली इस समिट में मोदी खुद मौजूद नहीं रहेंगे। मोदी वर्चुअली इस समिट में अपनी स्पीच देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल पाकिस्तान पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बोर्ड को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। वहीं, PCB ने सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया है। PM मोदी ने की हिमाचल की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स और कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर PM मोदी ने कहा कि 100 साल की सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लगा ली है। केंद्र सरकार पर SC की टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के रवैये पर तीखी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि हमारे फैसलों का सम्मान नहीं किया जा रहा है। अदालत ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि कोर्ट के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। कोर्ट ने ट्रिब्यूनल में खाली पदों को भरने में देरी और ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स एक्ट पारित करने को लेकर नाराजगी जताई। पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज महंगे हुए सोना-चांदी पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज यानी सोमवार को सोने-चांदी की चमक बढ़ी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, आज सर्राफा बाजार में सोना 327 रुपए महंगा होकर 47,573 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में तेजी क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में पिछले 24 घंटे में अच्छी तेजी दिखी है। क्रिप्टो की करीबन सभी करेंसी बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। कप्रिय करेंसी बिटकॉइन का भाव जहां 4% बढ़ा, वहीं पोलकाडाट और XRP की कीमतें 6% तक बढ़ी हैं। बाजार नए शिखर पर बंद हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार नई ऊंचाई पर खुले। सेंसेक्स 58,411 और निफ्टी 17,399 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,515 का और निफ्टी ने 17,429 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और अंत में सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर 58,297 पर और निफ्टी 54 अंक चढ़कर 17,378 पर बंद हुआ।