क्षेत्रीय
13-Sep-2023

युवा कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमे मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश समन्वयक इंजी. साहिल सिंह राजपूत ने आगामी दिनों में युवा कांग्रेस के भारत जोड़ो लीडरशिप प्रोग्राम के विषय में मीडिया को बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस नौजवानों को पार्टी से जोड़ने और उन्हें उचित सम्मान देने के लिए लीडरशिप प्रोग्राम चलाएगी और नौजवानों को पार्टी में जोड़ कर उन्हें मौका देगी। कांग्रेस नेता इंजी. साहिल सिंह राजपूत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव आते ही लाड़ली बहना के नाम पर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है प्रदेश की बहनें लाड़ली जरूर हैं लेकिन बेवकूफ नहीं हैं वे मुख्यमंत्री की के झूठे चहरे को पहचान चुकीं हैं।


खबरें और भी हैं