1 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के सभागार में शुक्रवार की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।इस बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन और जनसुनवाई में दर्ज शिकायतों के साथ -साथ, बोरी बंधन कार्य और स्टाप डेम में शटर लगाने संबंधी, स्वच्छ भारत मिशन, स्वकराधान, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी भवन एवं मिशन अंत्योदय ऐप की ग्राम वार सर्वेक्षण प्रगति की चर्चा की गई। खास बात यह रही कि दो दिनों से जनपद पंचायतों के सीईओ हड़ताल में होने के कारण शुक्रवार को सीईओ छिंदवाड़ा भी उपस्थित नहीं रह सके। लेकिन उनके निर्देश पर खंडपंचायत अधिकारी दिलीप नुन्हारिया ने बैठक ली। 2 मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के चिकित्सक और स्टॉफ के साथ पिछले दो दिनों से हो रही मारपीट के विरोध में शुक्रवार को मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और दो घंटे तक चिकित्सक सहित तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियों ने अपना काम बंद रखा। इस दौरान दो घंटे तक जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। बाद में कर्मचारी संघ ने सिविल सर्जन डॉ. पी गोगिया को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है। बाइट-कर्मचारी संघ अध्यक्ष धीरज सारवान 3 ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नगर निगम को मिली 2 एकड़ भूमि कब अतिक्रमण की चपेट में पहुंच गई, इसकी जानकारी खुद नगर निगम को नहीं थी। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत जब शुक्रवार को निगम के अधिकारी मौके पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भूमि पर कार्य कराए जाने नाप जोक के लिए पहुंचे, तो निगम की भी आंखें फटी रह गई। यहां व्यक्ति विशेष द्वारा मकान बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उसी भूमि से लगकर वेयरहाउस भी बना हुआ है, ऐसे में अब निगम उसकी भी जांच करा रहा है। इधर अतिक्रमण सामने आने के बाद निगम ने अतिक्रमण में बन रहे मकान पर बुलडोजर चलवा दिया । 4 सोनपुर सारसवाड़ा एवं पीएम आवास में रहने वालों के लिए हो रहा सड़क निर्माण मुसीबत बन गया है। वैसे तो सड़क के किनारे तीन फीट में गिट्टी डाली जानी है लेकिन जेसीबी से डाली जा रही गिट्टी पूरे सड़क पर फैल रही है। करीब आधा किमी तक निकलने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है । निर्माण कार्य देखने वाले सुपरवाईजर दूर बैठे निगरानी कर रहे हैं। और तो और निगम के द्वारा करवाए जा रहे काम को देखने निगम के अधिकारी भी नहीं पहुंच रहे हैं। 5 अवैध उत्खनन की शिकायत पर जिला खनिज विभाग ने जिले के सौंसर और छिंदवाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो डंफरों सहित तीन वाहनोंको पकड़ा। खनिज विभाग ने दो टीमें बनाई जिनमें से एक टीम में खनिज अधिकारी मनीष पालेवार एवं खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव ने सौंसर क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी टीम खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर के नेतृत्व में छिंदवाड़ा तहसील अंतर्गत इमलिया बोहता में एक डंफर और एक ट्रेक्टर बिना नंबर का खनिज मिटटी एवं मुरूम का परिवहन बिना दस्तावेजों के मिले। तीनों ही वाहनों को संबंधित थाना क्षेत्रों में अभिरक्षा में रखवाने के बाद मप्र गौण खनिज नियम के अंतर्गत कार्रवाई चल रही है। 6 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया है । जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश ने बताया कि इस बैठक में समिति की पिछले माह की बैठक में पारित प्रस्ताव के पालन प्रतिवेदन के साथ ही लोक निर्माण, शिक्षा, आदिमजाति कल्याण, ग्रामोद्योग विभागों के कार्यो की समीक्षा की जायेगी । उन्होंने समिति से संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध करने के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है । 7 कार्तिक शुक्ल अष्टमी से सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल,अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन,बृन्द बालिकाओं सहित प्रियकारिणी मण्डल के जिन शासन सेवक श्रावक श्राविकाएँ धर्माराधना करते हुए आत्म साधना में सलग्न हैं। महापर्व के पंचम दिवस कार्तिक शुक्ल ग्यारस को बड़ी संख्या में स्वाध्याय प्रेमी बन्धुओं ने सामूहिक रूप से वीतरागी देव - शास्त्र - गुरु भगवन्तों के साथ नन्दीश्वरदीप पूजन कर श्री प्रवचनसार मण्डल विधान के माध्यम से आत्मा से परमात्मा बनने का मार्ग जाना और जिन शासन के मूल सिद्धांतों का पठन पाठन किया।