व्यापार
02-Mar-2020

1 एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विस का आईपीओ 2 मार्च को खुलेगा और 5 मार्च को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 750 से 755 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है कंपनी ने इसके जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. 2 5 माह से जारी एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी थम गई है. भोपाल में बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 52.50 रुपए सस्ता हो गया है और अब इसकी कीमत 813.50 रुपए है. पिछले 5 माह के दौरान गैस सिलेंडर के दाम 275.5 रुपए बढ़े हैं. वहीं मांग में कमी के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम गिरे हैं जिससे पेट्रोल और डीजल के रेट में भी कमी आई है. 3 फरवरी माह में जीएसटी कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा यह पिछले साल की समान अवधि से 8ः ज्यादा है. हालांकि यह जनवरी के कलेक्शन से 1.10 लाख करोड़ रुपए से कम है. 4 बैंकों की कर्ज वृद्धि दर जनवरी माह में गिरकर 8.5ः रह गई है. वहीं पर्सनल लोन लेने में 16.9ः की बढ़ोतरी हुई है. लोन लेने की ग्रोथ रेट में गिरावट की मुख्य वजह सर्विस सेक्टर बना है. 5 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लेखा महानियंत्रक द्वारा आयोजित 44 वें सिविल अकाउंट्स डे के उद्घाटन पर कहा है कि आज आप दुनिया के किसी भी कोने में जाएं आपको लोग डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और वस्तु एवं सेवा कर की चर्चा करते दिख जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह दोनों लोकतंत्र में मूक क्रांति की तरह हैं.


खबरें और भी हैं