खेल
02-Oct-2019

1 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सूरत में मंगलवार को खेले गए चौथे टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका को 51 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा और तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि भारत ने पहला मैच 11 रनों से जीता था. 2 आईसीसी विश्व टेस्ट चौम्पियनशिप के तहत भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेलेगी. तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों की नजरें बढ़त हासिल करने पर होंगी. 3 तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं. केशव अपनी टीम के लिए बहेतरीन प्रदर्शन के लिए बेताब हैं और वे इसके लिए भारतीय स्पिनर्स से प्रेरणा ले रहे हैं. 4 डोपिंग के कारण प्रतिबंधित चल रहे युवा भारतीय क्रिकेटर अब हैदराबाद में वर्ल्ड बैडमिंटन चौंपियन पीवी सिंधु के साथ ट्रेनिंग करते नजर आएंगे। इस ट्रेनिंग के दौरान पृथ्वी का फोकस फुटवर्क और वर्क एथिक्स पर रहेगा। 5 पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोक कर नया रिकॉर्ड बनाए हैं. तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में बाबर आजम ने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए शतक लगाया.


खबरें और भी हैं