मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे। मंत्री ने जीवाजी यूनिवर्सिटी (JU) के टंडन सभागार में अंचल के महाविद्यालयों के डीन के साथ बैठक कर शैक्षणिक कार्यों का जायजा लिया। मंत्री यादव ने JU के पर्फोर्मेंस की तो तारीफ की । ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर आए मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव ने JU के टंडन सभागार में विश्वविद्यालय सके संबद्ध महाविद्यालयों के डीन और संकायाध्यक्षों के साथ एक बैठक की। बैठक में शैक्षणिक सत्र की बाधाओं और जरूरतों पर चर्चा की। बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है, जल्द ही सारी परीक्षाएं कराकर परिणा जारी कर दिए जाएंगे। आगामी शैक्षणिक सत्र में देरी न हो इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। उच्चशिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव ने JU में हुए शोध और अविष्कारों की जानकारी के आधार पर कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की तारीफ की। मंत्री यादव ने खुशी जताई कि JU कैंपस बहुत अच्छा है, अच्छे काम हुए हैं, लेकिन अगर स्टाफ का सही समर्पण मिला होता तो नतीजे और अच्छे होते।