ग्वालियर में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं के उस बयान को आड़े हाथों लिया है जिसमें उन्होंने भाजपा के महा सदस्यता अभियान को सिर्फ ढकोसला कहा था। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो वह थरथर कांपने लगती है और उल जलूल बातें एवं आरोप लगाती है।भाजपा सांसद बनने के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि वे एक कार्यकर्ता के नाते अपनी पार्टी मुख्यालय पर आए हैं। उनकी इच्छा है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले उपचुनाव को फेस करें। क्योंकि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के सदस्यता अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे फर्जी आंकड़े बाजी बताया है तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह उल जलूल आरोप लगा रही है। हर विधानसभा के सदस्य का ब्यौरा हमारे अध्यक्ष के पास है जिन्हें कोई भी देख सकता है।एक अन्य सवाल के जवाब में सांसद सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ख्वाब देखती रहे कि वह 25 सीटों पर जीत हासिल कर रही है और दावा कर रही है कि 25 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जप्त होगी। वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को बचाने के बजाय भविष्यवक्ता बन कर लोगों को भरमा रही है लेकिन उसके यह प्रयास सफल नहीं होंगे।