राष्ट्रीय
26-Mar-2022

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की थाने में शिकायत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे के हादसे का शिकार होने की खबर है. जालौन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya Car Accident) के बेटे की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. सूत्रों के मुताबिक राहत की बात ये है कि हादसे में डिप्टी सीएम केशव के बेटे योगेश बाल-बाल बचे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हादसे का शिकार हुई कार और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की FIR फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने एक बयान को लेकर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर का एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल बताया था. बस इसी बात पर बवाल हो गया है. विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ उनके बयान को लेकर वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अब तो मामला थाने तक पहुंच गया है. देखना होगा डायरेक्टर अपने विवादित बयान की सफाई में क्या कहते हैं 'मंहगाई मुक्त भारत' अभियान शुरू कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस, देशभर में तीन चरणों का कांग्रेस 'मंहगाई मुक्त भारत' अभियान शुरू करेगी. सुरजेवाला ने कहा कि इसके तहत 31 मार्च को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर और सार्वजनिक जगहों पर रसोई गैस सिलेंडर को माला पहना कर, घन्टी और ड्रम बजा कर प्रदर्शन करेंगे. 2 से 4 अप्रैल के बीच देश भर में जिला स्तर पर और 7 अप्रैल को राज्यों की राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. आतंकी हमले की भारत ने की निंदा सोमालिया के मोगादिशु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए आतंकी हमले की भारत ने शनिवार को कड़ी निंदा की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, अल शबाब द्वारा की जा रही आतंकवादी घटनाओं की बढ़ती आवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है। बैंक शनिवार से चार दिन बंद रहेंगे बैंक शनिवार से चार दिन बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार को बैकों की छुट्टी तो है ही साथ ही सोमवार और मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर बैंक यूनियन ने हड़ताल बुलाई है।


खबरें और भी हैं