क्षेत्रीय
16-Dec-2022

1. चौरई पुलिस दे रही आरोपियों को संरक्षण! चौरई में युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। विडियो में साफ देखा जा सकता है कुछ युवक मिलकर एक आदमी की हाकी बेसबाल से बेरहमी से पिटाई कर रहे है। पिटाई करने के बाद आरोपी युवक अधमरा समझकर छोड़कर चले गए। पीड़ित का आरोप है कि चौरई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धारा के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है। पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। हालांकि इस मामले की शिकायत एसपी कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन में की है।बता दें कि घटना के बाद आज पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां पीड़ित और उसकी पत्नी ने आवेदन देकर उचित जांच की मांग की है। दरअसल कुंडा में रहने वाली संगीता वर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व मेरे पति भागचंद वर्मा खाद लेने सोसायटी गए हुए थे। तभी पीछे से छोटा हाथी वाहन ने टक्कर मार दी। इस बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद ऑटो चालक और उसके दोस्तों ने उसके पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। जबकि चौरई पुलिस के द्वारा इस मामले में आरोपियों को संरक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है। 2. सांसद नकुल नाथ का रोड शो सांसद नकुलनाथ ने आज मोहखेड़ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो के माध्यम से अपने जिले की जनता से भेंट की। नकुलनाथ ने ग्राम खुनाझिर खुर्द से रोड शो प्रारम्भ किया। आमजन से सम्पर्क कर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उचित निराकरण के लिए आश्वस्त किया।ग्राम भुताई व ग्राम नरसला की ग्रामीण सड़कों से होकर सांसद नकुलनाथ ग्राम बदनूर पहुंचे और यहां रोड शो के माध्यम से गांव की जनता से आत्मीय भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। ग्राम नरसला में रोड शो के दौरान जनता से भेंट करते समय सांसद नकुलनाथ के समक्ष आमजन ने स्कूल भवन के चारों ओर बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण अध्ययनरत बच्चों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जिसके बाद सांसद नकुलनाथ ने उपस्थित जनता विद्यार्थीगण और क्षेत्रीय कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के समक्ष कहा कि जिले के अध्यनरत विद्यार्थी शुरुआत से ही मेरी प्राथमिकता में है उनकी समस्याओं को मैं निरंतर हल करते आ रहा हूं। सांसद नकुलनाथ ने भरोसा दिलाया कि यहां से लौटने के बाद सर्वप्रथम बाउंड्रीवाल निर्माण की कार्यवाहियों को पूरा किया जावेगा ताकि अविलम्ब बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू हो सके। 3. निर्माणाधीन पुलिया देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री गुरैया सब्जी मंडी रोड में कई महीनों से पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है बरसात के समय भी यहां पर यातायात मार्ग अवरुद्ध हो गया था। संबंधित ठेकेदार के द्वारा काम में लेटलतीफी की जा रही है। इसकी शिकायत क्षेत्रवासियों के द्वारा प्रभारी मंत्री कमल पटेल को छिंदवाड़ा दौरे के दौरान की गई थी। जिसके बाद प्रभारी मंत्री तत्काल निर्माणाधीन पुलिया को देखने पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्य में लेटलतीफी होने और गुणवत्ता हीन निर्माण होने पर संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। तथा निगम अधिकारियों को इसे समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 4. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से मिले जनप्रतिनिधि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज धरने पर बैठा। जिसमें उन्हें नियमित किए जाने और एनएचएम सपोर्ट स्टाफ को आउटसोर्सिंग से हटाकर एनएचएम में वापस किए जाने की मांग शामिल थी। इस अवसर पर उनसे मिलने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार और नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो पहुंचे। जिन्होंने उनकी मांगों के समर्थन में प्रदेश सरकार को पत्र लिखने की बात कही। 5. वन विभाग के पास अटकी पड़ी है कोल खदान की फ़ाइल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। अपने सौंपे गए ज्ञापन में बीएमएस के पदाधिकारियों ने बताया कि कन्हान क्षेत्र की कोयला खदान चलाने के लिए वन विभाग की स्वीकृति कई महीनों से लटकी पड़ी है। जिसके चलते क्षेत्र की खदानों को बंद करने की नौबत आ गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करने निवेदन किया है। 6. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया प्रभारी मंत्री को ज्ञापन पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री कमल पटेल को छात्रों की समस्या से संबंधित ज्ञापन दिया गया। जिसमें छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की उत्तर पुस्तिका सही तरीके से नहीं जांचने विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाने विश्व विद्यालय भवन निर्माण सहित अन्य 6 सूत्री मांगे शामिल थी। 7. गोंडवाना की आमसभा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर स्थानीय बस स्टैंड में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की विशाल आमसभा हुई। जिसमें प्रदेशभर के गोंडवाना पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आगामी विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश की सभी सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है इसकी तैयारी को लेकर यहां बैठक आयोजित की गई थी। 8. प्रभारी मंत्री ने किया ट्रांसपोर्ट नगर स्थल का निरीक्षण प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आज छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर छिंदवाड़ा के लिए ग्राम सारसवाड़ा में आरक्षित स्थल का निरीक्षण किया और तेजी के साथ आगे की कार्यवाहियां करने के निर्देश जिला प्रशासन व नगरपालिक निगम के अधिकारियों को दिये। इस दौरान कलेक्टर शीतला पटले और एसपी विवेक अग्रवाल भी साथ में थे। 9. पुरस्कृत हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी आठवी एसएएफ बटालियन में आज बटालियन और पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। 10. पीजी कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के मुख्य अतिथि में शुक्रवार को शासकीय पी.जी.कॉलेज के प्रांगण में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भारत घई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री घई को बधाई देते हुए महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास में सफल व सार्थक होने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहूमहाविद्यालय के प्राचार्य जी.बी.ब्रम्हे सहित पूरा महाविद्यालय परिवार और पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। स्थानीय दशहरा मैदान में 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कथा प्रवक्ता बृजनंदन महाराज के द्वारा शिव महापुराण की कथा सुनाई जाएगी। आज ब्रजनंदन महाराज छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की


खबरें और भी हैं